---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: मैदान के बाहर लगी जसप्रीत बुमराह को चोट, कोच ने किया बड़ा खुलासा, देखें VIDEO

मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन जसप्रीत बुमराह को थोड़ी चोट लग गई थी। हालांकि ये चोट उनको मैदान पर खेलते वक्त नहीं लगी। टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने इसका खुलासा किया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Jul 26, 2025 07:29
IND vs ENG
IND vs ENG

India vs England 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का चौथा मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। मैच में तीन दिन का खेल हो चुका है और इंग्लैंड अपनी पकड़ मजबूत करती हुई दिखाई दे रही है। तीसरे दिन जो रूट ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का 38वां शतक लगाया, जिसके साथ रूट अब टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। तीसरे दिन टीम इंडिया के गेंदबाज बेअसर दिखे। टीम के सबसे काबिल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तीसरे दिन महज एक ही विकेट चटका पाए। जो कही न कही टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बना, क्योंकि बुमराह से टीम को ज्यादा से ज्यादा विकेट की उम्मीद रहती है। वहीं तीसरे दिन बुमराह चोटिल भी हो गए थे, जिसका खुलासा टीम इंडिया की गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने किया।

बुमराह को कैसे लगी चोट?

इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही है। आकाश दीप और नीतीश रेड्डी-अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर बैठे हैं। वहीं ऋषभ पंत भी इंजरी के चलते पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए हैं। ऐसे में टीम इंडिया अब किसी और खिलाड़ी की चोट को झेल नहीं पाएगी, खासकर जब वो खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह हो। दरअसल मैच के तीसरे दिन जसप्रीत बुमराह को लंगडाते हुए देखा गया था, काफी समय तक बुमराह मैदान से बाहर भी रहे थे। जिसने फैंस की चिंता को भी बढ़ा दिया था। हालांकि बुमराह को ये चोट मैदान में नहीं लगी थी।

---विज्ञापन---

तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने बताया बुमराह जब ड्रेसिंग रूम से बाहर आकर सीढ़ियों से नीचे उतर रहे थे तो उनका पैर फिसल गया था, जिससे उनका पैर मुड़ गया था। इस दौरान बुमराह काफी दर्द में भी दिखे। नई गेंद से भी वे गेंद नहीं कर पाए थे। हालांकि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी।

इंग्लैंड ने हासिल की 186 रनों की बढ़त

इंग्लैंड ने दूसरी पारी में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट खोकर 544 रन बना लिए थे। जो रूट ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 150 रनों की पारी खेली। फिलहाल बेन स्टोक्स 77 और लियाम डावसॉन 21 रन बनाकर नाबाद है। टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने 2-2 विकेट चटकाए। जबकि बुमराह, मोहम्मद सिराज और अंशुल कंबोज को 1-1-1 विकेट ही मिल पाया।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: मैनचेस्टर में इन 5 खिलाड़ियों ने किया टीम इंडिया का ‘बेड़ागर्क’, इंग्लैंड ने जमकर उठाया फायदा

First published on: Jul 26, 2025 07:28 AM

संबंधित खबरें