India vs England 4th Test Day 3: रांची टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की है। भारत ने अपनी दूसरी पारी में आज 8 ओवर बल्लेबाजी की है। इस दौरान रोहित शर्मा ने बैजबॉल अंदाज में बल्लेबाजी की और आते ही 4 शानदार चौके जड़ दिए। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर बिना विकेट गवाए 40 रन हो गया है। रोहित शर्मा 24 रन बनाकर और यशस्वी जायसवाल 16 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं।
अपनी दूसरी पारी में इंग्लैंड 145 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई है। इंग्लैंड की ओर से एकमात्र खिलाड़ी जैक क्रॉली ने अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 50 रनों का आंकड़ा नहीं छू सका है। ऐसे में दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम फिसड्डी साबित हुई है। भारत की ओर से स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने सबसे अधिक 5 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा कुलदीप यादव ने 4 विकेट झटके हैं, जबकि एक विकेट रवींद्र जडेजा के नाम रहा है। इस पारी के साथ ही इंग्लैंड के पास 191 रनों की लीड हो चुकी है। भारत को जीत के लिए 192 रन की जरूरत है।
मैच का ताजा अपडेट
रांची टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई है। आज इंग्लैंड को अपने कप्तान से खास उम्मीद थी, लेकिन इंग्लैंड को पांचवां झटका बेन स्टोक्स के रूप में लगा। उन्हें 4 के निजी स्कोर पर कुलदीप यादव ने पवेलियन भेजा। इसके बाद रवींद्र जडेजा ने जॉनी बेयरस्टो को आउट किया। फिर कुलदीप यादव ने टॉम हॉर्टले को भी चलता कर दिया। मैच की दूसरी पारी में दिग्गज खिलाड़ी जो रूट के बल्ले से भी कुछ खास कमाल देखने को नहीं मिला। इससे पहले रांची टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया की पहली पारी 307 रनों पर समाप्त हो गई। भारत की तरफ से ध्रुव जुरेल ने सबसे ज्यादा 90 रनों की पारी खेली। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल ने 73 रन बनाए। वहीं इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए शोएब बशीर ने सबसे ज्यादा 5 विकेट हासिल किए। इसके अलावा टॉम हार्टले ने 3 और जेम्स एंडरसन ने 2 विकेट हासिल किए।
It’s Lunch on Day 3 of the Ranchi Test!
A narrow miss on a maiden Test ton but what a gutsy 90 from Dhurv Jurel! 👍 👍#TeamIndia added 88 runs to their overnight score to post 307 on the board.
Second Session coming up shortly.
Scorecard ▶️ https://t.co/FUbQ3Mhpq9… pic.twitter.com/NTJauz0Y8G
— BCCI (@BCCI) February 25, 2024
यशस्वी जायसवाल के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड
टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं। अभी तक इस सीरीज में यशस्वी जायसवाल के बल्ले से 2 दोहरे शतक भी निकल चुके हैं। वहीं रांची टेस्ट मैच की पहली पारी में जायसवाल 73 रन बनाकर आउट हुए थे। जिसके साथ इस टेस्ट सीरीज में जायसवाल के नाम 618 रन हो गए है। अब जायसवाल सर डॉन ब्रैडमैन के खास क्लब में भी शामिल हो गए है।
Yashasvi Jaiswal has completed 600 runs in this Test series.
– Nobody else has even scored 300 runs. 🤯🔥 pic.twitter.com/Cfc8D74lBk
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 24, 2024
जायसवाल अब 23 साल की उम्र से पहले टेस्ट सीरीज में 600 से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में सबसे पहले नाम ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन का आता है जिन्होंने साल 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 23 साल की उम्र से पहले 974 रन बनाए थे।
– 80(74) in first Test.
– 209(290) in second Test.
– 214*(236) in third Test.
– 73(117) in fourth Test.Yashasvi Jaiswal single handedly dominated the England bowling in this series, What a remarkable talent at the age of 22. 🇮🇳⭐ pic.twitter.com/aCXrQaP3j2
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 24, 2024
ये भी पढ़ें:- ICC ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान को किया निलंबित, अफगानिस्तान के खिलाड़ी को भी सुनाई सजा
ये भी पढ़ें:- WPL 2024: कौन हैं शोभना आशा? 5 विकेट लेकर रचा इतिहास, पलट दी हारी बाजी
ये भी पढ़ें:- IND Vs ENG: रांची टेस्ट पर बारिश का साया, क्या तीसरे दिन बिगड़ सकता है खेल?