India vs England 4th Test: रांची में खेले जा रहे सीरीज के चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया के मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज रजत पाटीदार एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुए। बता दें, रजत पाटीदार को इंग्लैंड के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिला लेकिन अभी तक उनके बल्ले से एक भी शानदार पारी देखने को नहीं मिली है। चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम की जब पारी लड़खड़ा रही थी तो फैंस को रजत पाटीदार से उम्मीद थी कि इस मैच में उनके बल्ले से बड़ी पारी निकलेगी लेकिन रजत ने फैंस की उम्मीदों फिर से पानी फेर दिया।
रजत पर भड़के फैंस, कुलदीप को बताया बेहतर
रांची टेस्ट मैच की पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए रजत पाटीदार महज 42 गेंदों पर 17 रन बनाकर आउट हुए। शोएब बशीर ने इस पारी में रजत को पवेलियन भेजा। जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस रजत पाटीदार को लेकर तरह-तरह की पोस्ट शेयर कर रहे हैं। वहीं कुछ फैंस ने तो रजत पाटीदार को टीम से बाहर करने की मांग तक कर दी।
एक यूजर ने कमेंट करके लिखा कुलदीप यादव आरसीबी के रजत पाटीदार से भी बेहतर टेस्ट बल्लेबाज हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट करके लिखा कि कुलदीप यादव भी रजत पाटीदार से ज्यादा मजबूती के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने आज अच्छा प्रदर्शन किया है, बढ़त को 100 से नीचे लाने के लिए ध्रुव जुरेल का साथ देने की जरूरत है। उन्हें कल बड़ा काम करना होगा।
Kuldeep Yadav is also batting with more Solidity than Rajat Patidar.
---विज्ञापन---He has done well Today, Need to support Dhruv Jurel to bring the lead below 100.He has to do a massive job tomorrow.pic.twitter.com/n7qEa5OCX1
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) February 24, 2024
Even Kuldeep Yadav is better test batsman than that RCB fraud Rajat Patidar#INDvENGpic.twitter.com/DeWFCAUaps
— Ctrl C Ctrl Memes (@Ctrlmemes_) February 24, 2024
इंग्लैंड के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में अभी रजत पाटीदार का बल्ला खामोश रहा है। दूसरे टेस्ट मैच में रजत पाटीदार को डेब्यू करने का मौका मिला था। दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में रजत के बल्ले से क्रमश: 9 और 32 रन निकले। इसके अलावा तीसरे टेस्ट मैच में रजत ने क्रमश: 0 और 5 रन बनाए। जिसके बाद अब रजत पाटीदार पर टीम से बाहर होने की तलवार लटक रही है।
Rajat patidar in this series
9(19)
32(72)
0(10)
5(15)
17(42)Still wondering how he debuted before Sarfaraz Khan
MC Lolian were hyping this jhatudar player pic.twitter.com/vuc3iG7fgo
— RK (@MahiGOAT07) February 24, 2024
दूसरे दिन टीम इंडिया ने बनाए 219 रन
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 219 रन बना लिए थे। पहली पारी में भारतीय टीम की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी जायसवाल ने दूसरे दिन सबसे ज्यादा 73 रनों की पारी खेली। वहीं इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए स्पिन गेंदबाज शोएब बशीर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: बेन फोक्स को फैंस ने बताया ‘चीटर’, यशस्वी जायसवाल के कैच पर की थी आउट की अपील
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: अंपायर्स कॉल पर फिर विवाद! शुभमन गिल के विकेट से छिड़ी बहस, निशाने पर आए बेन स्टोक्स