India vs England 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच मे बिहार के लाल आकाश दीप को टीम इंडिया के लिए टेस्ट इंटरनेशनल में डेब्यू करने का मौका मिला। इस मौके को आकाश दीप ने दोनों हाथों से भुनाया और अपने पहले ही ओवर से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। दरअसल रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच से टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। बुमराह के बाहर रहने के बाद आकाश दीप को चौथे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। डेब्यू मैच में आकाश दीप का जलवा देखने को मिला है।
AKASH DEEP ON FIRE AT RANCHI…!!!! 🔥
---विज्ञापन---– What a memorable debut. pic.twitter.com/5sggs73Vmk
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 23, 2024
---विज्ञापन---
6 ओवर के अंदर ही आकाश दीप ने झटके 3 विकेट
बिहार के आकाश दीप को पहली बार टीम इंडिया में खेलने का मौका मिला है। आकाश दीप ने पहले ही ओवर से अपनी छाप छोड़नी शुरू की जिसके लिए उनको प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। आकाश दीप ने सबसे पहले जैक क्रॉली का स्टंप उखाड़ा था जिसके बाद पूरा स्टेडियम झूम उठा था। लेकिन ये नो-बॉल हो गई थी जिसके बाद अपने पहले विकेट के लिए आकाश दीप को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा।
He is breathing fire 🔥
A double-wicket over on Test debut from Akash Deep 🙌 🙌
Follow the match ▶️ https://t.co/FUbQ3Mhpq9#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/EvQwv8kfPp
— BCCI (@BCCI) February 23, 2024
इसके बाद आकाश दीप ने एक ही ओवर में इंग्लैंड को 2 बड़े झटके दिए। पहले बेन डकेट फिर ओली पोप को आकाश दीप ने आउट किया। इसके बाद अपने अगले ओवर में आकाश ने तीसरी सफलता हासिल की। आकाश ने जैक क्रॉली को भी आउट किया। जैक क्रॉली काफी शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे जिनको आकाश दीप ने पवेलियन भेजकर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया।
AKASH DEEP HAS 3 WICKETS …!!!
Duckett, Pope and now Crawley in just 5.4 overs. This is unbelievable bowling on debut. 🔥 pic.twitter.com/s5HBwx83Re
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 23, 2024
मैच के पहले ही घंटे में लड़खड़ाई इंग्लैंड की पारी
रांची टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन इंग्लैंड की ये अच्छी शुरुआत ज्यादार देर तक चल न सकी। जिसके बाद गेंदबाजी करने आए आकाश दीप ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को चारोखाने चित कर दिया। इंग्लैंड ने अपने 3 विकेट महज 57 रनों के अंदर ही गंवा दिए। फिलहाल टीम इंडिया मजबूत स्थिति में दिख रही है।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: बिहार के लाल ने किया डेब्यू, जानें रणजी ट्रॉफी में कैसा है खिलाड़ी का प्रदर्शन
ये भी पढ़ें:- WPL 2024 : दिल्ली-मुंबई के बीच होगा पहला मैच, जानें दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: डेब्यू मैच में ही आकाशदीप ने कर दी बड़ी गलती, रोहित शर्मा हुए नाराज