---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: ‘अभी तीन मैच खेलने हैं…’ कमबैक को लेकर इंग्लिश गेंदबाज का बड़ा बयान

India vs England 3rd T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी20 मैच राजकोट में खेला जाएगा। इस मैच से पहले मार्क वुड ने इंग्लैंड के कमबैक को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Jan 28, 2025 12:49
IND vs ENG
IND vs ENG

India vs England 3rd T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी20 मुकाबला राजकोट में खेला जाएगा। अभी तक सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं। इन दोनों मैचों में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है। सीरीज में फिलहाल टीम इंडिया 2-0 से आगे चल रही है। वहीं अब इंग्लैंड को अगर ये सीरीज हारने से बचानी है तो उसको तीसरा मुकाबला हरहाल में जीतना होगा। वहीं तीसरे मैच में कमबैक करने को लेकर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड का बड़ा बयान सामने आया है।

कमबैक करने के लिए तैयार इंग्लैंड

तीसरे मैच से पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने कहा कि “आपको यकीन करना होगा। वहां बैठकर ‘बस इतना ही’ कहना अच्छा नहीं है। अभी तीन मैच खेलने हैं, जीतने के तीन मौके हैं।” मार्क वुड कोहनी में स्ट्रेस फ्रैक्चर से उबरने के बाद टीम में वापस लौटे हैं अभी तक इस सीरीज में मार्क वुड का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है, जो अब तक 2 मैचों में सिर्फ 1 विकेट हासिल कर पाए हैं। उनकी गेंदबाजी में चिंता का विषय उनकी उच्च इकॉनमी है जो लगभग 8.83 प्रति ओवर है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- SL vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की बदल गई ओपनिंग जोड़ी, सैम कोंस्टास का कटा पत्ता

अब इंग्लैंड के सामने इस सीरीज को बचाने के लिए आखिरी मौका होगा। फिलहाल सीरीज के तीन मैच बाकी है। ऐसे में इंग्लैंड के पास तीन मौके बचे हैं। तीसरे मैच को लेकर इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन भी सामने आ चुकी है। पिछले मैच में जेमी स्मिथ को डेब्यू करने का मौका मिला था। इस मैच में जेमी ने 12 गेंदों पर 22 रन बनाए थे, उनको एक बार फिर से टीम में चुना गया है।

तीसरे मैच में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: फॉर्म में वापसी के लिए भारतीय बल्लेबाज ने की ‘स्पेशल ट्रेनिंग’, क्या काम करेगा प्लान?

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Jan 28, 2025 12:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें