---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: एजबेस्टन में यशस्वी जायसवाल कर गए ऐसा काम, जीत लिया सबका दिल, देखें VIDEO

एजबेस्टन टेस्ट के चौथे दिन सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 12 साल के नन्हे फैन रवि को अपना बैट गिफ्ट किया था। इस दौरान दोनों के बीच काफी बातचीत भी हुई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Jul 6, 2025 11:54
yashasvi jaiswal
यशस्वी जायसवाल

India vs England 2nd Test: टीम इंडिया के स्टार सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। पहले मैच में उनके बल्ले से शतक देखने को मिला था। इसके बाद एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में जायसवाल ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 87 रनों की पारी खेली थी। हालांकि दूसरी पारी में जायसवाल तेज खेलने के चक्कर में जल्दी आउट हो गए थे। एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी पारी में जायसवाल ने 22 गेंदों पर 28 रनों की पारी खेली थी। वहीं अब एजबेस्टन में यशस्वी ने ऐसा काम किया है कि उन्होंने सभी का दिल जीत लिया है। सोशल मीडिया पर यशस्वी का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

12 साल के छोटे फैन को जायसवाल ने दिया खास तोहफा

दरअसल एजबेस्टन में चौथे दिन का खेल शुरू होने से पहले टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 12 साल के नन्हे फैन रवि से मुलाकात की थी। दरअसल रवि देख नहीं सकता है, लेकिन क्रिकेट में उनकी काफी दिलचस्पी है। लीड्स मैच से ही रवि बल्लेबाज से मिलना चाहते थे, उनकी ये इच्छा जायसवाल ने एजबेस्टन टेस्ट के चौथे दिन पूरी की। इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने अपना बैट रवि को गिफ्ट किया। इतना दोनों ने आपस में काफी बातचीत भी की।

---विज्ञापन---

जायसवाल में रवि को बैट गिफ्ट करते हुए कहा कि “मेरे पास आपके लिए एक गिफ्ट है और मैं आपको अपना बैट गिफ्ट में देना चाहता हूं। इसको संभालकर रखना। मुझे आपसे मिलकर काफी अच्छा लगा है। जिसके बाद रवि कहता है मुझे आपसे मिलकर काफी अच्छा लगा है और बहुत-बहुत धन्यवाद। आप एक शानदार खिलाड़ी है और मैं आपका बैट लेने के लिए काफी बेताब हूं।” बीसीसीआई ने यशस्वी जायसवाल और रवि के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

दूसरी पारी में भारत ने बनाए थे 427 रन

दूसरी पारी टीम इंडिया ने बल्लेबाजी करते हुए 427 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। दूसरी पारी में टीम इंडिया की तरफ से कप्तान शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 161 रन बनाए थे। जिसके बाद इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 608 रन का लक्ष्य था। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर 72 रन बना लिए थे। अब पांचवें दिन इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 536 रन बनाने हैं तो वही टीम इंडिया 7 विकेट लेकर एजेबस्टन में इतिहास रचना चाहेगी। फिलहाल हैरी ब्रूक और ओली पोप नाबाद है। चौथे दिन आकाश दीप ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए थे।

ये भी पढ़ें;- IND vs ENG: इंग्लैंड को 5वें दिन के खेल से पहले मिला नया लक्ष्य, अब नहीं बनाने होंगे बकाया 536 रन!

First published on: Jul 06, 2025 11:54 AM

संबंधित खबरें