India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में 2 जुलाई से खेला जाएगा। इस मैच को लेकर टीम इंडिया जमकर प्रैक्टिस कर रही है। पहले मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में अब शुभमन गिल की अगुवाई में टींम इंडिया लीड्स टेस्ट की हार को भुलाकर एजबेस्टन में जीत हासिल करके सीरीज में 1-1 की बराबरी पर आना चाहेगी। जिसको लेकर टीम इंडिया ने एक मास्टर प्लान भी तैयार कर लिया है, जिसकी तैयारी भारतीय गेंदबाज करते हुए दिखाई दिए।
गेंदबाजों ने थामा बल्ला
पहले मैच में टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर ने तो कमाल का प्रदर्शन किया था और भारत की तरफ से 5 शतक देखने को मिले थे। लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों ने लीड्स टेस्ट में बेहद निराश किया था। दोनों पारियों में निचले क्रम के बल्लेबाज 50 रन भी जोड़ नहीं पाए थे, जो टीम इंडिया की हार का बड़ा कारण बना था। इस कमी को दूर करने के लिए अब दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के सभी गेंदबाजों को नेट्स पर बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते हुए देखा गया।
अगर निचले क्रम के बल्लेबाज आखिर में टीम इंडिया के लिए ज्यादा से ज्यादा रन बनाएंगे तो उसका फायदा टीम इंडिया को काफी होगा। गेंदबाजों के बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करने का वीडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कुष्णा, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
𝗛𝗮𝗿𝗱𝘄𝗼𝗿𝗸 𝗡𝗲𝘃𝗲𝗿 𝗦𝘁𝗼𝗽𝘀! 👌
---विज्ञापन---Bowlers day out with the bat in #TeamIndia nets 👍 👍#ENGvIND pic.twitter.com/gBaCRspa7R
— BCCI (@BCCI) July 1, 2025
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव!
पहले मैच में मिली हार के बाद दूसरे मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होता हुआ दिखाई दे सकता है। एजबेस्टन टेस्ट में रवींद्र जडेजा की जगह कुलदीप यादव खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। लीड्स टेस्ट में जडेजा का प्रदर्शन बल्लेबाजी और गेंदबाजों दोनों में ही कुछ खास नहीं रहा था। ऐसे में अब उनकी दूसरे मैच से छुट्टी होती हुई दिखाई दे रही है।
ये भी पढ़ें:- टीम इंडिया के बांग्लादेश दौरे पर मंडराए संकट के बादल, रोहित-विराट के लिए फैंस को करना होगा इंतजार