India vs Bangladesh Test Series: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज सितंबर में खेली जाएगी। जिसको लेकर बांग्लादेश की टीम भारत का दौरा करेगी। वहीं उससे पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेलकर अपनी तैयारियों को पुख्ता कर रहे हैं। बुची बाबू टूर्नामेंट में टीम इंडिया के कई खिलाड़ी अपना दमखम दिखा रहे हैं। वहीं एक खिलाड़ी ऐसा है जिसने अभी तक इस टूर्नामेंट में अपने खराब प्रदर्शन से काफी निराश किया है। जिसके बाद बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया से इस खिलाड़ी का पत्ता कटना तय माना जा रहा है।
श्रेयस अय्यर पर मंडराया खतरा
श्रेयस अय्यर फिलहाल मुंबई की तरफ बुची बाबू टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। अभी तक उनके बल्ले से इस टूर्नामेंट में एक भी ढंग की पारी देखने को नहीं मिली है। मुंबई और टीएनसीए 11 के बीच खेले जा रहे मैच की पहली पारी में अय्यर महज 2 रन बनाकर आउट हो गए थे। इस पारी में अय्यर को साई किशोर ने आउट किया था। उनके इस लचर प्रदर्शन के बाद अय्यर को बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया से बाहर रखा जा सकता है। पिछले काफी समय से अय्यर का बल्ला खामोश नजर आ रहा है।
Shreyas Iyer takes charge with the ball for Mumbai in the ongoing Buchi Babu Invitation Cricket Tournament 2024-25.🔥
📹 Watch the live action on TNCA’s YouTube channel.#BuchiBabuTournament #TamilNaduCricket #TNCA #TNCACricket #ShreyasIyer pic.twitter.com/yHzKX0BI0Z
---विज्ञापन---— TNCA (@TNCACricket) August 29, 2024
ये भी पढ़ें:- टी20 विश्व कप के बाद कप्तानी छोड़ देगी ये क्रिकेटर, खुद बताई इसके पीछे की वजह
इससे पहले अय्यर को श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना गया था। इस सीरीज में भी अय्यर का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। अब इस खिलाड़ी टीम इंडिया से पत्ता कटना लगभग तय माना जा रहा है। हालांकि अय्यर के पास अभी भी एक मौका है। बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले भारत में दलीप ट्रॉफी खेली जाएगी। अगर श्रेयस अय्यर दलीप ट्रॉफी में अच्छे रन बनाते हैं तो शायद सेलेक्टर उनको टेस्ट टीम में चुन सकते हैं।
The red-ball comebacks of Shreyas Iyer and Suryakumar Yadav in the Buchi Babu tournament have not gone to plan ➡️ https://t.co/X8y6oyKksj pic.twitter.com/tzkYUN9ZZP
— Wisden India (@WisdenIndia) August 28, 2024
सितंबर में होगा टेस्ट सीरीज का आगाज
बांग्लादेश की टीम फिलहाल पाकिस्तान के दौरे पर है। इसके बाद बांग्लादेश की टीम भारत आएगी। जहां दोनों टीमों के टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। जिसका पहला मैच 19 सितंबर से शुरू होगा। अब फैंस की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि आखिर इस सीरीज में टीम इंडिया में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिलने वाला है।
ये भी पढ़ें:- बुची बाबू टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव को मांगनी पड़ी माफी, क्या है पूरा मामला?