IND vs BAN Live Streaming: भारत और बांग्लादेश एशिया कप 2025 के सुपर 4 राउंड में 24 सितंबर को आमने सामने होंगे. फाइनल में अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए दोनों टीमों के लिए जीत जरूरी है. भारत ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और लगातार 4 मुकाबले जीते हैं. वहीं बांग्लादेश ने भी सुपर 4 में श्रीलंका को हराया है. दोनों ही टीमें जीत के इरादे से उतरेंगी और फाइनल का टिकट पक्का करना चाहेंगी. वहीं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप फ्री में कैसे देख सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे?
कब और कैसे देखें मुकाबला?
भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला 24 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है. मुकाबले का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. आप अपने अनुसार भाषा का चयन भी कर सकते हैं. वहीं मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लीव ऐप और फैन कोड पर होगी. इसके अलावा मुकाबले को आप फ्री में डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं. डीडी स्पोर्ट्स पर मुकाबला देखने के लिए आपको एक भी रुपये खर्च नहीं करने होंगे.
मौसम पर एक नजर
भारतीय समयानुसार मुकाबला रात 8 बजे शुरू होगा, जबकि 7:30 बजे टॉस होगा.
दुबई का मौसम काफी गर्म है और तापमान 36 डिग्री से 38 डिग्री सेलसियस तक रहने का अनुमान लगाया गया है. भारत-बांग्लादेश मैच के दौरान बारिश होने की संभावना नहीं है.
ये भी पढ़ें: ICC ने एशिया कप के बीच इस देश का क्रिकेट बोर्ड किया सस्पेंड, सामने आई चौंकाने वाली वजह
कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड?
भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 रिकॉर्ड एकतरफा रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 17 बार भिड़ंत हुई है. भारत ने 16 मैच जीते हैं, जबकि बांग्लादेश को 1 ही मैच में जीत मिल पाई है. ऐसे में भारत का पलड़ा ज्यादा भारी है.
दोनों टीमें इस प्रकार
भारत- अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती.
बांग्लादेश- लिटन दास (कप्तान, विकेटकीपर), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, सैफ हसन, तौहीद हृदयोय, जेकर अली, शमीम हुसैन, नुरुल हसन, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मोहम्मद सैफुद्दीन.
ये भी पढ़ें: UPL 2025: किस टीम में है सबसे ज्यादा दमखम? जानिए कौन है खिताब जीतने की प्रबल दावेदार!