India vs Bangladesh 3rd T20I Sanju Samson: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 12 अक्टूबर को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में संजू सैमसन का तूफानी अंदाज देखने को मिला। संजू ने तीसरे टी20 मैच में बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। इतना ही नहीं संजू ने एक ओवर में पांच लगातार छक्के जड़े थे। वहीं मैच के बाद संजू ने पांच छक्के लगाने का राज खोलते हुए पूरी प्लानिंग बताई।
संजू कब से कर रहे थे 5 छक्के लगाने की प्लानिंग
बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के पहले दो मैचों में संजू सैमसन का बल्ला खामोश रहा था। दूसरे मैच में जल्दी आउट होने के बाद संजू को काफी ट्रोल किया जा रहा था, लेकिन अपनी एक धमाकेदार पारी से संजू ने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। तीसरे मैच में संजू ने रिशद हुसैन के एक ओवर में पांच लगातार छक्के जड़े। वहीं मैच के बाद बोलते हुए संजू ने बताया कि, वे पिछले एक साल से एक ओवर में पांच छक्के लगाने की कोशिश कर रहे थे। जो बांग्लादेश के खिलाफ हो गया।
6️⃣6️⃣6️⃣6️⃣6️⃣
Sanju Samson, R̶E̶M̶E̶M̶B̶E̶R̶ WE KNOW THE NAME! 🤯#PlayBold #INDvBAN pic.twitter.com/oPOsI60MYL
---विज्ञापन---— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) October 12, 2024
ये भी पढ़ें:- इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ रवि बिश्नोई का नाम, बुमराह-कुलदीप को पछाड़ ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज
संजू ने लगाया शानदार शतक
तीसरे टी20 मैच में संजू सैमसन ने अपने टी20 करियर का पहला शतक लगाया। इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए महज 47 गेंदों पर 111 रनों की पारी खेली थी। जिसमें 11 चौके और 8 छक्के शामिल थे। इसके अलावा संजू के नाम एक खास उपलब्धि भी दर्ज हो गई है। संजू अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं।
Sanju Samson is the Best Replacement of Rohit Sharma in T20I
– Sanju & Yashasvi Opening for India in T20 World Cup 2026 will be a Treat to watch 💥
– Haters wants to Drop Sanju, but, today Sanju Dropped the Hardest Ever 💯 #SanjuSamson #INDvBAN pic.twitter.com/Iq5R3eAp8l
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) October 12, 2024
भारत ने 3-0 से जीती सीरीज
टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज के बाद टी20 सीरीज में भी बांग्लादेश का सूपड़ा साफ किया है। टी20 सीरीज को सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने 3-0 से अपने नाम किया। तीसरे टी20 मैच कों टीम इंडिया ने 133 रन से अपने नाम किया था। संजू सैमसन को शानदार प्रदर्शन करने के चलते प्लेयप ऑफ द मैच चुना गया। इसके अलावा हार्दिक पांड्या को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup For Blind के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों पर ‘मेहरबान’ सेलेक्टर्स