---विज्ञापन---

IND vs BAN: ऋषभ पंत को मैच के बीच क्यों मांगनी पड़ी माफी? सामने आई बड़ी वजह

India vs Bangladesh 1st Test: पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम की गेंदबाजी के दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मोहम्मद सिराज से माफी मांगते हुए देखा गया। जिसकी बड़ी वजह सामने आई है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Sep 20, 2024 14:19
Share :
rishabh pant
rishabh pant

India vs Bangladesh 1st Test: चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर भारत और बांग्लादेश की टीमें पहले टेस्ट मैच में आमने-सामने हैं। आज पहले टेस्ट मैच का दूसरा दिन है। टीम इंडिया की मैच पर मजबूत पकड़ हो गई है। दूसरे दिन भारतीय टीम ने पहली पारी में 376 रन बनाए थे। जिसके बाद भारतीय गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला। वहीं मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को माफी मांगनी पड़ी। जिसकी बड़ी वजह भी सामने निकलकर आई है।

पंत को क्यों मांगनी पड़ी माफी?

दरअसल मोहम्मद सिराज को एक ओवर में विकेट की जोरदार अपील की गई थी। सिराज ने कप्तान रोहित शर्मा से डीआरएस लेने की मांग की थी। इससे पहले रोहित डीआरएस ले पाते तो विकेट के पीछे से पंत ने मना कर दिया था। क्योंकि पंत को लगा गेंद लेग स्टंप को मिस कर रही है।

---विज्ञापन---

इसके चलते रोहित डीआरएस नहीं लेने का फैसला किया था, बाद में स्क्रीन पर रिप्ले में देखा गया कि सिराज को वो विकेट मिल सकता था। क्योंकि गेंद सीधे स्टंप को हिट कर रही थी। अगर रोहित ये डीआरएस ले लेते तो सिराज को तभी विकेट मिल जाती। रिप्ले देखने के बाद पंत को मांफी मागते हुए देखा गया। सिराज की तरफ इशारा करके पंत ने माफी मांगी।

ये भी पढ़ें:- अब IPL में धूम मचाएगी विक्रम राठौर और राहुल द्रविड़ की जोड़ी, टीम इंडिया को जिता चुके हैं वर्ल्ड कप

दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों का दबदबा

भारतीय टीम ने पहली पारी में 376 रन बनाए थे। जिसके बाद दूसरे दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला है। दूसरे सेशन तक भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश के 8 बल्लेबाजों को आउट कर दिया। जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने भारत को सफलताएं दिलाई।

ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: हसन मसूद ने भारत में रचा इतिहास, 17 साल बाद बने पहले एशियाई गेंदबाज

HISTORY

Written By

Vishal Pundir

First published on: Sep 20, 2024 02:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें