India Vs Australia Mitchell Starc: भारत और ऑस्ट्रेलिया के दूसरे टेस्ट मैच में इंडियन बल्लेबाजी पूरी तरह से लड़खड़ा गई। एडिलेड में होने वाले इस डे-नाइट पिंक बॉल मैच में भारत की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मैच की पहली ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल मिचेल स्टार्क की रफ्तार का शिकार बन गए। इसके बाद मैच में स्टार्क की ऐसी आंधी आई कि कोई भी भारतीय बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक ही नहीं पाया। स्टार्क ने इस मैच में 5 विकेट लेकर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए। चलिए आपको बताते हैं स्टार्क ने इस मैच में क्या कुछ कमाल कर दिया।
स्टार्क ने बनाए रिकॉर्ड
मिचेल स्टार्क ने अपनी तूफानी गेंदबाजी से मैच का रुख पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया की तरफ कर लिया। मैच की पहली ही गेंद पर स्टार्क ने यशस्वी जायसवाल को अपना शिकार बनाया। इसके बाद तो ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को मैच में वापस आने का मौका ही नहीं दिया। भारत के एक के बाद एक विकेट गिरते रहे। जायसवाल के बाद केएल राहुल भी 37 रन बनाकर जल्द ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद विराट कोहली को भी 7 रन के स्कोर पर स्टार्क ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। स्टार्क ने पहली इनिंग्स में कुल 6 विकेट लिए। इसी के साथ उन्होंने मैच में 50 टेस्ट विकेट भी पूरे कर लिए साथ ही भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में स्टार्क ने पहली बार 5 विकेट झटके हैं। पहली पारी में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 180 रनों पर ऑल आउट कर दिया।
Fifer for Mitchell Starc 💓❤️#INDvsAUS #AUSvsIND #INDvAUS #AUSVIND #ViratKohli pic.twitter.com/kNCFaXhf2k
— Fourth Umpire (@UmpireFourth) December 6, 2024
---विज्ञापन---
विराट कोहली को भी भेजा पवेलियन
जायसवाल और केएल राहुल के आउट होने के बाद क्रीज पर आए विराट कोहली के कंधों पर टीम को उभारने की जिम्मेदारी थी लेकिन स्टार्क ने कोहली को महज 7 रनों पर आउट करके भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया। इसके बाद तो स्टार्क ने विकटों पर झड़ी ही लगा दी। कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक पिच पर टिक ही नहीं पाया। आपको बता दें मिचेल स्टार्क ने मैच में जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, नितिश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा और रविच्रंदन अश्विन को अपना शिकार बनाया।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS 2nd Test: 2 जीवनदान के बाद भी महज 37 पर आउट हुए KL Rahul, फैंस हुए निराश