India vs Australia 5th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है। इस मैच की पहली पारी में टीम इंडिया 185 रन पर ऑलआउट हो गई थी, वहीं दूसरी पारी में एक बार फिर से बल्लेबाजों ने निराश किया। दूसरी पारी में भी टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर फ्लॉप साबित हुआ। विराट कोहली फिर पुरानी गलती दोहराकर आउट हुए। इसके अलावा शुभमन गिल ज्यादा खास कमाल नहीं कर पाए। इन दोनों खिलाड़ियों से फैंस काफी निराश दिख रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर फैंस अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।
कोहली और गिल ने किया निराश
विराट कोहली जब सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आए थे तो उनका बॉडी लैंग्वेज काफी अच्छा लग रहा था। फैंस को लग रहा था कि कोहली लंबी पारी खेल सकते हैं, लेकिन एक बार फिर से कोहली ने स्टंप से बाहर जाती हुई गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया। स्कॉट बोलैंड ने एक बार फिर से कोहली को अपना शिकार बनाया।
After watching this i concluded that
Rohit Sharma did better than › Virat Kohli › KL Rahul › Shubman Gill › Yashasvi Jaiswal #INDvsAUS #AUSvIND #RohitSharma𓃵 #cricketinsider #RohithSharma pic.twitter.com/nQD0RF4xOZ
---विज्ञापन---— Cricket Insider (@theDcricket) January 4, 2025
दूसरी पारी में कोहली 6 रन बनाकर आउट हुए। आउट होने के बाद कोहली भी खुद से नाराज दिखें। अभी तक विराट को इस सीरीज में स्टंप से बाहर जाती हुई गेंद पर ही आउट होते हुए देखा गया। इसको लेकर हर मैच में कोहली पर सवाल खड़ा होता है, लेकिन अपनी गलती से विराट नहीं सीख पा रहे हैं।
Virat Kohli and Shubman Gill both flopped once again.
BCCI should now think about making a separate team for each format.BOLAND। JASPRIT BUMRAH#INDvsAUS #INDvsAUSTest#ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/DwgS7P7FA1
— आदित्य यादव (@YadavAditya01) January 4, 2025
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: सिडनी में ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट को बनाया T20
This series will be a blot on Virat Kohli’s legacy. pic.twitter.com/hGADq1GJNX
— Gabbar (@GabbbarSingh) January 4, 2025
दूसरी तरफ रोहित शर्मा की जगह सिडनी टेस्ट में खेल रहे शुभमन गिल भी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाए। महज 15 गेंद खेलकर गिल 13 रन बनाकर आउट हुए। बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में शुभमन गिल अपना विकेट गंवा बैठे। दूसरी पारी में वेबस्टर ने गिल को पवेलियन भेजा। पहली पारी में शुभमन ने 20 रन बनाए थे।
Shubman Gill has an average of 17.81 outside Asia, and a best score of 30 since the last 4 years.
BCCI ARE TOO NICE TO HIM GUESS WHY? pic.twitter.com/6za12VZfi9
— 𝐒𝐞𝐫𝐠𝐢𝐨 (@SergioCSKK) January 4, 2025
ये भी पढ़ें:- PAK vs SA: रियान रिकल्टन के नाम साल 2025 का पहला शतक, इस खास उपलब्धि से सिर्फ 24 रन दूर