---विज्ञापन---

IND vs AUS: कोहली-गिल पर भड़के फैंस, सिडनी में फिर किया ‘शर्मसार’

India vs Australia 5th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है। दूसरी पारी में भी विराट कोहली और शुभमन गिल ने खराब बल्लेबाजी से फैंस को निराश किया। जिसके बाद फैंस भड़क उठे हैं।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Jan 4, 2025 13:47
Share :
virat kohli-shubman gill
virat kohli-shubman gill

India vs Australia 5th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है। इस मैच की पहली पारी में टीम इंडिया 185 रन पर ऑलआउट हो गई थी, वहीं दूसरी पारी में एक बार फिर से बल्लेबाजों ने निराश किया। दूसरी पारी में भी टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर फ्लॉप साबित हुआ। विराट कोहली फिर पुरानी गलती दोहराकर आउट हुए। इसके अलावा शुभमन गिल ज्यादा खास कमाल नहीं कर पाए। इन दोनों खिलाड़ियों से फैंस काफी निराश दिख रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर फैंस अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।

कोहली और गिल ने किया निराश

विराट कोहली जब सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आए थे तो उनका बॉडी लैंग्वेज काफी अच्छा लग रहा था। फैंस को लग रहा था कि कोहली लंबी पारी खेल सकते हैं, लेकिन एक बार फिर से कोहली ने स्टंप से बाहर जाती हुई गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया। स्कॉट बोलैंड ने एक बार फिर से कोहली को अपना शिकार बनाया।

---विज्ञापन---

दूसरी पारी में कोहली 6 रन बनाकर आउट हुए। आउट होने के बाद कोहली भी खुद से नाराज दिखें। अभी तक विराट को इस सीरीज में स्टंप से बाहर जाती हुई गेंद पर ही आउट होते हुए देखा गया। इसको लेकर हर मैच में कोहली पर सवाल खड़ा होता है, लेकिन अपनी गलती से विराट नहीं सीख पा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: सिडनी में ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट को बनाया T20

दूसरी तरफ रोहित शर्मा की जगह सिडनी टेस्ट में खेल रहे शुभमन गिल भी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाए। महज 15 गेंद खेलकर गिल 13 रन बनाकर आउट हुए। बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में शुभमन गिल अपना विकेट गंवा बैठे। दूसरी पारी में वेबस्टर ने गिल को पवेलियन भेजा। पहली पारी में शुभमन ने 20 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें:- PAK vs SA: रियान रिकल्टन के नाम साल 2025 का पहला शतक, इस खास उपलब्धि से सिर्फ 24 रन दूर

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Jan 04, 2025 12:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें