India vs Australia 5th Test: मेलबर्न टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पर काफी सवाल उठ रहे हैं। कई रिपोर्ट्स में तो यहां तक दावा किया जा रहा है कि रोहित सिडनी टेस्ट के बाद संन्यास ले सकते हैं। वहीं सिडनी टेस्ट से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस सामने आई है। जिसमें गंभीर से रोहित के सिडनी टेस्ट में खेलने को लेकर भी सवाल पूछा गया।
क्या बोले गौतम गंभीर?
सिडनी टेस्ट टीम इंडिया के लिए जीतना काफी जरूरी हो गया है। इसको लेकर अब टीम जमकर प्रैक्टिस भी कर रही है। वहीं इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में भी बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। वहीं इस मैच से पहले हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान एक रिपोर्ट ने गंभीर से पूछा “क्या कल के मैच में रोहित खेलेंगे?” जिसपर जवाब देते हुए गंभीर ने कहा “हम कल पिच को देखने के बाद टॉस के समय प्लेइंग इलेवन का फैसला करेंगे।” यानी अभी तक ये तय नहीं है कि रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट खेलेंगे या नहीं।
Question – will Rohit Sharma play tomorrow?
Gautam Gambhir – we will take the Playing XI call at the toss after looking at the pitch tomorrow. pic.twitter.com/7QoexVkRwZ
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 2, 2025
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: सिडनी टेस्ट से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, तेज गेंदबाज हुआ बाहर
रोहित ने बनाए महज 31 रन
टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं। इस सीरीज में अभी तक रोहित ने तीन मैच खेले हैं, जिसमें बल्लेबाजी करते हुए उनके बल्ले से महज 31 रन ही निकले हैं। सीरीज का पहला मैच रोहित खेल नहीं पाए थे। जिसके बाद दूसरे और तीसरे मैच में कप्तान को नंबर-6 पर बल्लेबाजी करते हुए देखा गया था, लेकिन इस नंबर पर भी रोहित फ्लॉप साबित रहे।
Virat Kohli, Jaiswal, Nitish and KL Rahul at the slips practicing. (Daniel Cherny). pic.twitter.com/QjuTcK7LAB
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 2, 2025
इसके अलावा मेलबर्न टेस्ट में फिर से रोहित को ओपनिंग करते हुए देखा गया, यहां भी रोहित ने फैंस को निराश किया। पिछली 14 पारियों में रोहित के बल्ले से महज 155 रन ही निकले हैं। अब देखने वाली बात होगी कि क्या रोहित सिडनी टेस्ट में खेलते हैं या नहीं?
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: भारत की बढ़ी टेंशन, WTC फाइनल की उम्मीदों को लग सकता है झटका