India vs Australia 3rd Test: गाबा में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच खेला जा रहा है। टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर ने एक बार फिर से फैंस को निराश किया है। 100 रन से पहले ही आधी टीम इंडिया पवेलियन लौट चुकी थी। गाबा टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा को एक बार फिर से नंबर-6 पर बल्लेबाजी करते हुए देखा गया।
चौथे दिन की शुरुआत में रोहित अच्छी लय में दिखे, लेकिन फिर वहीं पुरानी गलती करके अपना विकेट गंवा बैठे। एडिलेड टेस्ट में जिस तरह से रोहित आउट हुए थे, कुछ उस तरह ही गाबा में भी देखने को मिला है। जिसके बाद रोहित के ऊपर काफी सवाल उठ रहे हैं।
रोहित का फ्लॉप शो जारी
एडिलेड टेस्ट के बाद गाबा में भी रोहित शर्मा को नंबर-6 पर बल्लेबाजी करते हुए देखा गया, लेकिन रोहित न तो ओपनिंग और न ही मिडिल ऑर्डर में अच्छी बल्लेबाजी कर पा रहे हैं। चौथे दिन रोहित महज 10 रन बनाकर आउट हुए। एक बार फिर से पैट कमिंस ने रोहित का विकेट चटकाया। सोशल मीडिया पर अब फैंस काफी भड़ास निकाल रहे हैं। कुछ यूजर्स अब रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की भी बात कर रहे हैं।
Pat Cummins is that fired up after getting Rohit Sharma!#AUSvIND | #OhWhatAFeeling | @Toyota_Aus pic.twitter.com/dZImJlva2I
---विज्ञापन---— cricket.com.au (@cricketcomau) December 17, 2024
ये भी पढ़ें:- VIDEO: ये 5 गलती विराट कोहली को गाबा में पड़ी भारी!
The worrying part was Rohit Sharma never looked like surviving the spell from Pat Cummins. Worked over & knocked out, his gloves now left lying in front of the dugout #AusvInd pic.twitter.com/u1WKIjdMKd
— Bharat Sundaresan (@beastieboy07) December 17, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: गाबा टेस्ट हुआ ड्रॉ तो WTC फाइनल में कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया? समझिए पूरा समीकरण
टीम इंडिया का जीत पाना मुश्किल
गाबा टेस्ट में अब ऑस्ट्रेलिया की पकड़ काफी मजबूत दिखाई दे रही है। टीम इंडिया पर गाबा में हार का खतरा मंडरा रहा है। गाबा टेस्ट की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत और रोहित शर्मा सब फ्लॉप रहे, जिसके चलते टीम इंडिया की टेंशन बढ़ी है। अब टीम इंडिया का इस मैच को जीत पाना काफी मुश्किल माना जा रहा है, दूसरी तरफ रोहित एंड कंपनी गाबा टेस्ट को ड्रॉ करवाना चाहेगी।
Rohit Sharma falls cheaply again, leaving India in serious trouble.
Rohit Sharma’s last 13 innings:
6, 5, 23, 8, 2, 52, 0, 8, 18, 11, 3, 6, 10.
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) December 17, 2024
ये भी पढ़ें:- 16 साल की उम्र में श्रेयस अय्यर को जाना पड़ा था साइकोलॉजिस्ट के पास, पिता ने किया हैरान करने वाला खुलासा