India vs Australia 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर से ब्रिसबेन के गाबा में खेला जाएगा। पिछली बार जब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ये दोनों टीमें गाबा में आमने-सामने हुई थी, तो युवा टीम इंडिया ने गाबा का घमंड तोड़ा था। अब एक बार फिर से फैंस को उम्मीद है कि भारतीय टीम गाबा में दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाएगी। हालांकि ये उतना भी आसान नहीं होने वाला है, एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया को शिकस्त देने के बाद मेजबान ऑस्ट्रेलिया के हौसले बुलंद है। दूसरी तरफ गाबा में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड भी काफी शानदार रहा है।
गाबा में भारत-ऑस्ट्रेलिया के आंकड़े
पिछली बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में टेस्ट मैच खेला गया था, तो टीम इंडिया ने 31 साल बाद यहां जीत हासिल की थी। गाबा में ऑस्ट्रेलिया की टीम को 31 साल तक कोई हरा नहीं पाया था, लेकिन टीम इंडिया ने ये बड़ा कारनामा करके दिखाया था। हालांकि अभी तक गाबा में टीम इंडिया ने 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से एक में जीत, 4 में हार और एक मैच ड्रॉ रहा है।
Today Is The Day When We Witnessed One Of The Most Iconic Commentaries By Vivek Razdan Which Is Gonna Stay With Us Forever ♥️
“Toota Hai Gabba Ka Ghamand”
His Voice Will Forever Be Associated With The Gabba Victory🔥🫡💯pic.twitter.com/pcSKgwA3iN---विज्ञापन---— RVCJ Media (@RVCJ_FB) January 19, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: तीसरे टेस्ट में बदल सकती है टीम इंडिया, बैटिंग ऑर्डर भी होगा चेंज!
3 खिलाड़ी बन सकते हैं मैच विनर
जब पिछली बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान गाबा में दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला गया था, तो टीम इंडिया के 5 खिलाड़ियों ने जीत में अहम भूमिका निभाई थी। जिसमें ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और चेतेश्वर पुजारा शामिल थे। हालांकि इस बार पुजारा और शार्दुल टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है। ऐसे में पंत, सिराज और सुंदर पर फिर से नजरें रहने वाली हैं।
𝐒𝐡𝐚𝐫𝐝𝐮𝐥 𝐓𝐡𝐚𝐤𝐮𝐫, 𝐘𝐨𝐮 𝐁𝐞𝐚𝐮𝐭𝐲! 🥶
Thakur was ripping through the lineup with a stellar spell! One of the finest performances in the #ToughestRivalry at the Gabba, 2021. 🔥
📺 Don’t miss 👉 #AUSvINDonStar; the 1st Test starts on FRI, 22 NOV! pic.twitter.com/Xdb6XUDpM7
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 1, 2024
सिराज ने गाबा में 6 विकेट चटकाए थे, इसके अलावा पुजारा ने दूसरी पारी में नाबाद 89 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर ने बल्लेबाजी करते हुए 62 रन और गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए थे। ये तीनों खिलाड़ी ही इस बार फिर से टीम इंडिया का हिस्सा है। ऐसे में टीम इंडिया और फैंस को एक बार फिर से इन तीनों खिलाड़ियों से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
ये भी पढ़ें:- “विराट कोहली की लोग कमजोरी पकड़े हुए हैं…” पूर्व खिलाड़ी ने दी भारत को खास सलाह