दूसरी पारी में टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल क्रीज पर मौजूद हैं।
India vs Australia 3rd Test Day 5 Live Update: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच ब्रिसबेन के गाबा में खेला जा रहा है। आज मैच का आखिरी और पांचवां दिन है। पांचवें दिन की शुरुआत में टीम इंडिया 260 रन पर सिमट गई थी। इस मैच में फॉलोऑन से टीम इंडिया बच गई। आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह ने आखिर में अच्छी बल्लेबाजी की।
नीचे पढ़ें पल-पल की अपडेट्स…
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी को 89 रन बनाकर डिक्लेयर कर दिया है। अब टीम इंडिया के सामने गाबा टेस्ट को जीतने के लिए 275 रन का टारगेट है। दूसरी पारी में बुमराह ने 3 विकेट चटकाए हैं।
जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका दिया है। पैट कमिंस 22 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 86/7
ऑस्ट्रेलिया की टीम को ट्रेविस हेड के रूप में छठा बड़ा झटका लग चुका है। मोहम्मद सिराज ने हेड को पवेलियन भेजा। हेड 17 रन बनाकर आउट। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 60/6
ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। मोहम्मद सिराज ने मेजबान टीम को स्टीव स्मिथ के रूप में पांचवां झटका दिया है। स्मिथ 4 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 33/5
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई है। आकाश दीप ने ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका दिया है। मिचेल मार्श 2 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 28/4
ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिर चुका है। आकाश दीप ने नाथन मैकस्वीनी को पवेलियन भेजा। नाथन 4 रन बनाकर आउट। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 16/3
जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को दिया दूसरा बड़ा झटका। मार्नस लाबुशेन 1 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 16/2
ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिर चुका है। जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को पवेलियन भेजा। ख्वाजा 8 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 11/1
गाबा टेस्ट के पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। कंगारू टीम 187 रन आगे है।
बारिश के बीच पांचवें दिन लंच ब्रेक का ऐलान कर दिया गया। टीम इंडिया अब गेंदबाजी करने के लिए तैयार है।
गाबा टेस्ट के पांचवें दिन भी बारिश देखने को मिली है। बारिश के चलते अभी तक ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी शुरू नहीं हो पाई है।
टीम इंडिया पहली पारी में 260 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से 185 रन पीछे है। आज मैच का पांचवां दिन है।