भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट का पहला दिन बारिश की वजह धुल गया है। पहले दिन सिर्फ 13.2 ओवरों का ही गेम हो पाया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन 28-0 का स्कोर बनाया। इस समय उस्मान ख्वाजा 19 जबकि नाथन मैकस्विनी 4 रन बनाकर नाबाद हैं।
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा मैच ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला जा रहा है। टेस्ट का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ा और सिर्फ 13.2 ओवर का ही खेल हो सका। स्टंप्स होने तक कंगारू टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए स्कोर बोर्ड पर 28 रन लगा दिए हैं। उस्मान ख्वाजा 14 और नाथन मैकस्वीनी 4 रन बनाकर क्रीज पर बरकरार हैं। पिच से मदद ना मिलने की वजह से पहले दिन भारतीय तेज गेंदबाज बेबस दिखाई दिए। टेस्ट के दूसरे दिन का खेल आधे घंटे पहले शुरू होगा।
नीचे पढ़ें पल-पल की अपडेट
गाबा मैदान पर लगातार हो रही बारिश ने दोनों टीमों के साथ-साथ फैंस की भी टेंशन बढ़ा दी है। बारिश की वजह से उम्मीद की जा रही है कि अब पहले दिन के दूसरे सेशन का खेल भी रद्द हो सकता है।
गाबा में भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से पहले दिन का खेल वक्त से पहले रोक दिया गया था। बाद में बारिश को देखते हुए अंपायर ने लंच की घोषणा कर दी। लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 13.2 ओवर में 28/0 रन है। मैक्सवीनी 33 गेंदों में 4 और ख्वाजा 47 गेंदों में 19 रन बनाकर क्रीज पर पांव जमाए हुए हैं। फिलहाल खेल प्रशंसक बारिश रुकने की उम्मीद कर रहे हैं। भारी बारिश को देखते हुए अंपायर पहले दिन का खेल रद्द कर सकते हैं।
बारिश के कारण मैच दूसरी बार रुक गया है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 13.2 ओवर में 28/0 रन है। मैक्सवीनी 33 गेंदों में 4 और ख्वाजा 47 गेंदों में 19 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
बारिश के कारण खेल थोड़ी देर बाधित रहा, लेकिन अब मैच फिर से शुरू कर दिया गया है। 6.4 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 24/0 है।
भारतीय टीम पहले विकेट की तलाश में है। खेल बारिश के कारण रुक चुका है। 5.3 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 19/0 रन है। नाथन मैक्सवीनी और उस्मान ख्वाजा क्रीज पर डटे हुए हैं। नाथन 11 गेंदों में 2 रन बनाकर, जबकि ख्वाजा 22 गेंदों में 13 रन बनाकर जमे हुए हैं।
उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप