India vs Australia 1st ODI: भारतीय टीम पहले वनडे मैच के लिए पर्थ में जमकर प्रैक्टिस कर रही है. सीरीज का पहला मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में 19 अक्टूबर को खेला जाएगा. रोहिच शर्मा और विराट कोहली की इस सीरीज से क्रिकेट मैदान पर लंबे समय के बाद वापसी हो रही है. जिसके चलते इस सीरीज को लेकर फैंस में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है, लेकिन वहीं मैच से ठीक एक दिन पहले फैंस की टेंशन भी बढ़ने लगी है. मौसम को लेकर ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है, जो ज्यादा अच्छी नहीं है.
क्या रद्द हो जाएगा पहला वनडे मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच पर्थ में खेला जाएगा. एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक पर्थ में रविवार को बारिश की 63 फीसदी संभावना जताई जा रही है. वहीं मैच के दौरान बारिश की 36 फीसदी संभावना है. ऐसे में बारिश के चलते मैच प्रभावित हो सकता है. कई बार मैच में रुकावट देखने को मिल सकती है, जिससे बल्लेबाजों को थोड़ी परेशानी हो सकती है.
ये भी पढ़ें:-IND vs AUS: रोहित शर्मा के साथ अपने रिश्ते पर बोले कप्तान शुभमन गिल, बताया कैसे लेंगे हिटमैन-किंग की मदद
IND vs AUS ❤️🔥 pic.twitter.com/p919nwGpN7
---विज्ञापन---— Shubman X 77 (@AyushKumar76463) October 18, 2025
टॉस का होगा अहम रोल
बारिश के चलते टॉस पर भी असर पड़ सकता है, वैसे तो टॉस भारतीय समयानुसार सुबह 8:30 बजे निर्धारित है, लेकिन अगर मैच से पहले बारिश होती है तो टॉस के समय में भी बदलाव देखने को मिल सकता है. वहीं टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी. मैच के शुरुआत में पर्थ की पिच से तेज गेंदबाजों को काफी उछाल और स्विंग मिलता है, जो बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकता है. ऐसे में दोनों टीमों के कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करना चाहेंगे.
पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड भी वनडे में काफी खराब रहा है, कंगारू टीम इस मैदान पर अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है. ऑस्ट्रेलिया ने यहां 3 वनडे मैच खेले हैं और सभी मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. जबकि टीम इंडिया ने यहां एक भी वनडे मैच नहीं खेला है.
ये भी पढ़ें:-IND vs AUS: विराट कोहली के सिर सजेगा ताज! 148 साल के इतिहास में पहली बार होगा ऐसा










