India vs Australi 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें मेलबर्न में बॉक्सिंग डे-टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं। कई दिनों से दोनों टीमों के खिलाड़ी मेलबर्न में जमकर तैयारी कर रहे हैं। इस मैच को लेकर ऑस्ट्रेलिया टीम की प्लेइंग इलेवन भी सामने आ चुकी है। जिसमें 2 बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। वहीं अब फैंस की नजरें टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन पर टिकी हैं। उससे पहले रिपोर्ट सामने आ रही है कि मेलबर्न टेस्ट के लिए भारतीय टीम के बैटिंग ऑर्डर में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिल सकता है।
रोहित शर्मा कर सकते हैं ओपनिंग
रोहित शर्मा ने इस सीरीज के अभी तक दो मैच ही खेले हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले रोहित दूसरी बार पिता बने थे, जिसके चलते उनको पर्थ टेस्ट से बाहर रहना पड़ा था। रोहित की गैरमौजूदगी में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करते हुए देखा गया था। इसके बाद जब रोहित की दूसरे मैच में वापसी हुई थी तब सबसे बड़ा सवाल ये था कि रोहित अब किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे, क्योंकि राहुल पहले टेस्ट में ओपनिंग में कमाल का प्रदर्शन किया था।
हालांकि रोहित ने फिर केएल राहुल को ही ओपनिंग में बल्लेबाजी करने का मौका दिया और रोहित को पिछले दो मैचों से नंबर-6 पर बल्लेबाजी करते हुए देखा गया। अब रिपोर्ट सामने आ रही है कि रोहित एक बार फिर से मेलबर्न टेस्ट में ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
Rohit Sharma set to open, KL at no.3 in Boxing day test
---विज्ञापन---KL Rahul at 5:05 am : pic.twitter.com/4hAmQRIWyN
— Div🦁 (@div_yumm) December 25, 2024
ये भी पढ़ें:- 15 हजार से ज्यादा रन, 38 शतक, कभी इस खिलाड़ी ने बिखेरा था अपनी आवाज का जलवा
हालांकि इसको लेकर रोहित ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि, “हमें इस बात की चिंता नहीं करनी चाहिए कि कौन कहां बल्लेबाजी करेगा। यह कुछ ऐसा है जिसे हमें समझना होगा और मैं यहां इस पर चर्चा नहीं करूंगा। हम वही करेंगे जो टीम के लिए सही होगा। जब मैं घर पर था और मैं देख रहा था कि केएल कैसे बल्लेबाजी कर रहा है। ईमानदारी से कहूं तो यह देखना शानदार था और मुझे लगा कि अब इसमें बदलाव की कोई जरूरत नहीं है। शायद भविष्य में चीजें अलग होंगी, मुझे नहीं पता।”
🚨 ROHIT SHARMA WILL OPEN IN BOXING DAY TEST 🚨
– Captain Rohit Sharma will open for India in the Boxing Day Test Match against Australia. pic.twitter.com/OC8AsjhRlh
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) December 25, 2024
रोहित का रहा खराब प्रदर्शन
पिछले काफी समय से रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। वहीं बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी रोहित फ्लॉप साबित हुए हैं। पिछली 13 पारियों में रोहित के बल्ले से महज 12 से कम की औसत से महज 152 रन निकले हैं। रोहित की खराब फॉर्म ने भी टीम इंडिया की टेंशन को बढ़ा रखा है।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: बॉक्सिंग डे-टेस्ट के लिए फिट हुआ भारत का सबसे बड़ा ‘दुश्मन’, मेलबर्न में कर सकता है ‘खेला’