---विज्ञापन---

ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली घरेलू सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, ये खिलाड़ी बना कप्तान

India U19 Squad Announced: बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के साथ होने वाली वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय अंडर-19 टीमों का ऐलान कर दिया है। दोनों सीरीज में टीम इंडिया के दो अलग-अलग कप्तान होंगे।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Aug 31, 2024 10:07
Share :
india vs australia
india vs australia

India U19 Squad Announced: ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के साथ होने वाली घरेलू सीरीज के लिए आज बीसीसीआई ने भारतीय अंडर-19 टीम की घोषणा कर दी है। ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 की टीम भारत के दौरे पर वनडे और टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। इन दोनों सीरीज के लिए बीसीसीआई ने दो अलग-अलग टीमों की घोषणा की है। वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कमान अलग खिलाड़ी के हाथ में है तो वहीं टेस्ट सीरीज के लिए दूसरे खिलाड़ी को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है।

वनडे टीम में इन खिलाड़ियों को मिली जगह

वनडे सीरीज के लिए भारतीय अंडर-19 टीम की कमान मोहम्मद अमान को सौंपी गई है। इसके अलावा रुद्र पटेल को उपकप्तान बनाया गया है।

---विज्ञापन---

मोहम्मद अमान (कप्तान), रुद्र पटेल (उपकप्तान), साहिल पारख, कार्तिकेय केपी , किरण चोरमले, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगलिया (विकेटकीपर), समित द्रविड़, युधाजीत गुहा, समर्थ एन, निखिल कुमार, चेतन शर्मा, हार्दिक राज, रोहित राजावत, मोहम्मद एनान।

ये भी पढ़ें;- MS Dhoni की DRS लेने की सटीकता से हैरान अंपायर, अब किया बड़ा खुलासा

टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है

सोहम पटवर्धन (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, नित्या पंड्या, विहान मल्होत्रा ​​(उपकप्तान), कार्तिकेय केपी, समित द्रविड़, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगलिया (विकेटकीपर), चेतन शर्मा , समर्थ एन, आदित्य रावत, निखिल कुमार, अनमोलजीत सिंह, आदित्य सिंह, मोहम्मद एनान।

दोनों सीरीज का पूरा शेड्यूल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज की शुरुआत 21 सितंबर से होने वाली है।

पहला वनडे (21 सितंबर)
दूसरा वनडे (23 सितंबर)
तीसरा वनडे (26 सितंबर)

टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

पहला टेस्ट मैच (30 सितंबर से 3 अक्टूबर)
दूसरा टेस्ट मैच (7 अक्टूबर से 10 अक्टूबर)

ये भी पढ़ें;- ‘मुझे पाकिस्तान के लिए खेलने में दिलचस्पी नहीं.’ दिग्गज क्रिकेटर का शर्मनाक बयान

HISTORY

Written By

Vishal Pundir

First published on: Aug 31, 2024 09:49 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें