India Next Captain All Format: इस बार भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 विश्व कप 2024 का खिताब अपने नाम किया था। खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ले लिया था। हालांकि अभी रोहित वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान बने हुए हैं। वैसे तो रोहित कह चुके हैं कि वो अभी और खेलना चाहते हैं लेकिन उम्र को देखते हुए रोहित क्रिकेट में अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर है।
अब सवाल ये उठता है कि रोहित के बाद तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का कप्तान कौन होगा। वैसे टीम इंडिया कप्तानी रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल को करते हुए देखा गया है। लेकिन अब पूर्व भारतीय दिग्गज ने दो खिलाड़ियों के नाम बताए हैं जो भविष्य में टीम इंडिया के कप्तान हो सकते हैं।
दिनेश कार्तिक ने बताए 2 नाम
टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक से जब भविष्य में भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट के कप्तान के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने क्रिकबज पर बोलते हुए कहा कि, मेरे दिमाग में सीधे दो खिलाड़ियों के नाम आते हैं। जो युवा है और उनमे क्षमता है वे भविष्य में टीम इंडिया की कप्तानी कर सकते हैं। आगे कार्तिक ने जवाब दिया पहला ऋषभ पंत और दूसरा शुभमन गिल।
Dinesh Karthik picks Gill & Pant has the ability to lead India in all-formats in future. [Cricbuzz] pic.twitter.com/GNoWCwdczU
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) September 9, 2024
ये भी पढ़ें:- क्या शुभमन गिल इस एक्ट्रेस को कर रहे हैं डेट? तस्वीरों ने मचाई हलचल
कार्तिक का कहना है कि वे दोनों खिलाड़ी आईपीएल में कप्तानी करते हैं। वहीं शुभमन गिल भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं। मुझे लगता है समय के साथ उनके पास भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में कप्तान बनने का मौका होगा।
Dinesh Karthik said- Shubman Gill and Rishabh Pant has the ability to lead team India in all-formats in future. (Cricbuzz) pic.twitter.com/9tlITwBSfu
— Jaipal Abhishek singh (@JaipalabhishekS) September 10, 2024
बता दें, शुभमन गिल दलीप ट्रॉफी 2024 में भी कप्तानी कर रहे हैं। उनको इंडिया ए टीम का कप्तान बनाया गया है। इससे पहले श्रीलंका दौरे पर गिल को वनडे और टी20 सीरीज दोनों में टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया था। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही है कि गिल भविष्य में रोहित शर्मा के बाद भारतीय टीम के कप्तान हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली के निशाने पर होगा ये बड़ा रिकॉर्ड, छोड़ सकते हैं पुजारा-द्रविड़ को पीछे