---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: विजय रथ पर सवार टीम इंडिया, वनडे में इंग्लैंड फिसड्डी, 3 साल से नहीं मिली है जीत

भारत और इंग्लैंड के बीच काफी बड़ा इतिहास रहा है। भारत की पुरुष और महिला टीम का प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ काफी अच्छा रहा है। पिछले 3 साल में एक भी वनडे मैच इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ नहीं जीता है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Updated: Jul 17, 2025 11:03
IND vs ENG
इंग्लैंड के खिलाफ भारत का दबदबा (Image via ecb.co.uk)

India’s Winning Streak Against England: भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच अभी श्रृंखला चल रही है। पहले एकदिवसीय मैच में भारत ने जीत दर्ज की। इसी के साथ भारतीय टीम विजय रथ पर सवार है और इंग्लैंड उनके खिलाफ फिसड्डी साबित हो रहा है। पिछले 3 साल में इंग्लैंड ने भारतीय की पुरुष या महिला टीम को एक भी मैच नहीं हराया है।

विजय रथ पर सवार भारतीय महिला टीम

भारतीय विमेंस टीम का दबदबा इंग्लैंड के खिलाफ पिछले चार मैचों में रहा है। इंग्लिश खिलाड़ियों को भारत की महिला टीम पर मार्च 2022 में आखिरी जीत मिली थी। इसके बाद से भारत ने लगातार जीत अपने नाम की है। 18 सितंबर 2022 को होव में हुए एकदिवसीय मैच को भारत ने 7 विकेट से अपने नाम किया। इसके बाद भारतीय टीम ने 21 सितंबर को 88 और 24 सितंबर 2022 को 16 रन से इंग्लैंड को मात दी थी। लगातार तीन जीत के साथ भारतीय टीम ने 2025 की एकदिवसीय श्रृंखला शुरू की। साउथेम्प्टन में 16 जुलाई 2025 को हुए मैच में भारत ने इंग्लिश विमेंस टीम को 4 विकेट से मात दे दी।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

भारतीय पुरुष टीम ने इंग्लैंड को पिछले 5 वनडे हराए हैं

भारत की मेंस टीम का भी इंग्लैंड के खिलाफ दबदबा रहा है। दोनों टीमों के बीच हुए पिछले 5 एकदिवसीय मुकाबले में रोहित एंड कंपनी को जीत मिली है। जुलाई 2022 में हुई वनडे सीरीज का आखिरी मैच भारत ने 5 विकेट से अपने नाम किया था। इसके बाद 2023 के विश्व कप में उनके बीच भिड़ंत हुई और भारत ने 100 रन से मैच जीत लिया। इसके बाद फरवरी 2025 में भारत और इंग्लैंड की 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला देखने को मिली। इसमें तीनों ही मुकाबले टीम इंडिया के पक्ष में गए। पहला और दूसरा मैच भारत ने 4 विकेट से जीता, वहीं तीसरे में उन्हें 142 रन से जीत मिली।

भारत और इंग्लैंड की विमेंस टीम के बीच कब होंगे मैच?

भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच अभी एकदिवसीय सीरीज शुरू हुई है। पहला मैच भारत ने अपने पक्ष में कर लिया है। दूसरा वनडे 19 जुलाई को लॉर्ड्स और तीसरा मैच 22 जुलाई 2025 को रिवरसाइड ग्राउंड में देखने को मिलेगा। भारत का लक्ष्य जीत के सिलसिले को बरकरार रखना होगा।

ये भी पढ़ें:- IND W vs ENG W: स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की सलामी जोड़ी ने रचा इतिहास, वनडे में किया बड़ा कारनामा

First published on: Jul 17, 2025 11:03 AM

संबंधित खबरें