---विज्ञापन---

खेल

भारत को मिल सकती है एक और ICC टूर्नामेंट की मेजबानी, BCCI ने शुरू की तैयारी

Team India: भारत और श्रीलंका मिलकर अगले साल टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेंगे। इस बीच अब भारत को एक और आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी मिल सकती है।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: May 9, 2025 09:18
Team India

World Test Championship: आईसीसी ने कुछ साल पहले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की शुरुआत की है, जिसका मकसद क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट को बढ़ावा देना, प्रतिस्पर्धी और रोमांचक बनाना है। इस चैम्पियनशिप को अब तक न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने एक-एक बार जीता है। इस बार जून में इस चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। इंटरेस्टिंग बात यह है कि तीनों बार इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड में ही खेला गया है। लेकिन अब संभव है कि इसका फाइनल इंग्लैंड से बाहर हो।

दरअसल अब भारत ने 2027 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की मेजबानी का दावा ठोकने पर विचार किया है, जहां बीसीसीआई आने वाले दिनों में मेजबानी के अधिकार के लिए आईसीसी को औपचारिक प्रस्ताव देने की तैयारी में है। ‘द गार्जियन’ की रिपोर्ट के अनुसार, जल्द ही भारत आईसीसी के सामने एक आधिकारिक प्रस्ताव पेश करेगा। पता चला है कि भारत ने पिछले महीने जिम्बाब्वे में आईसीसी की मुख्य कार्यकारी समिति की मीटिंग में 2027 के फाइनल के लिए बोली लगाने की इच्छा व्यक्त की थी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब-दिल्ली के बाद क्या LSG-RCB मैच भी होगा रद्द? अरुण धूमल ने दिया बड़ा अपडेट

इंग्लैंड को लगेगा झटका

भारत द्वारा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की मेजबानी की कोशिश का इंग्लैंड के क्रिकेट प्रोग्राम पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा और आईसीसी के लिए भी लॉजिस्टिक समस्याएं पैदा हो सकती हैं, क्योंकि पहलगाम में हुए आतंकी हमलों के बाद पाकिस्तान के साथ भारत के संबंध और भी खराब हो गए हैं।

इंग्लैंड ने लगाई मेजबानी की हैट्रिक

बता दें कि पिछले दो डब्ल्यूटीसी फाइनल इंग्लैंड में आयोजित किए गए थे और इस साल भी इसका खिताबी मुकाबला इंग्लैंड में ही आयोजित होगा। इंग्लैंड में सबसे पहले 2021 में हैम्पशायर के रोज बाउल में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला गया था, जहां कीवी टीम ने जीत हासिल की थी। इसके बाद साल 2023 में फाइनल मुकाबले को लंदन के केनिंग्टन ओवल में शिफ्ट किया गया था। इस साल का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच अगले महीने लॉर्ड्स में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: भारत-पाक तनाव के बीच आईपीएल छोड़ेंगे विदेशी खिलाड़ी? मिल रहे संकेत

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: May 09, 2025 09:17 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें