India A vs South Africa A: भारतीय A टीम और साउथ अफ्रीका A टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का दूसरा मुकाबला बीसीसीआई के सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस में 6 नवंबर से खेला जा रहा है. भारतीय टीम पहले दिन 77.1 ओवर में 255 रनों पर सिमट गई थी, जिसके जवाब में उतरी साउथ अफ्रीका दूसरे दिन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी.
भारत A ने बनाए थे 255 रन रन
पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए भारतीय A टीम ने 77.1 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाए थे. भारत की ओर से कोई भी बल्लेबाज खासा प्रभावित नहीं कर सका था. उन्होंने 175 गेंदों में 132 रनों की शानदार पारी खेली थी. इसके अलावा भारत A की ओर से ऋषभ पंत दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. उन्होंने 24 रन बनाए थे.
दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया जलवा
दूसरे दिन साउथ अफ्रीका A 47.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 221 रनों पर सिमट गई. टीम की ओर से केवल एमजे एकरमैन बड़ी पारी खेलने में सफल रहे. उन्होंने 118 गेंदों में 134 रनों की शानदार पारी खेली. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका.
भारतीय गेंदबाजों ने दूसरे दिन कहर बरपाया. सबसे ज्यादा विकेट प्रसिद्ध कृष्णा को मिले. उन्होंने 11.3 ओवर गेंदबाजी की और 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. वहीं, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप को 2-2 सफलता मिली. कुलदीप यादव और हर्ष दुबे ने भी भारत A के लिए 1-1 विकेट झटके.
ये भी पढ़ें: NZ vs WI: 24 चौके, 30 छक्के, आखिरी गेंद पर आया मैच का नतीजा, 3 रनों से हारी वेस्टइंडीज
भारत ने बढ़ाई बढ़त
दूसरी पारी में भारत A ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 24 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 78 रन बना लिए हैं. अभिमन्यु ईश्वरन 3 गेंदों में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. केएल राहुल ने 57 गेंदों में 26 रन बनाए. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत A के पास 112 रनों की बढ़त है.
ये भी पढ़ें- जूनियर्स संग मारपीट के आरोप लगने के बाद बांग्लादेश की कप्तान ने पेश की सफाई, कहा- आपसी रंजिश और गुस्सा…










