---विज्ञापन---

खेल

एशिया कप से पहले श्रेयस अय्यर को मिल गई कप्तानी, भारत की नई टीम का हुआ ऐलान

एशिया कप 2025 से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंडिया A का ऐलान कर दिया है। श्रेयस अय्यर को कप्तानी मिली है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Sep 6, 2025 15:08

Team India: एशिया कप 2025 से पहले बीसीसीआई ने इंडिया ए टीम का ऐलान कर दिया है। इंडिया A ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ 2 मल्टी डे मैच खेलने वाली है। मल्टी डे मैचों के के लिए बीसीसीआई ने इंडिया A का ऐलान कर दिया है। इंडिया A की कप्तानी श्रेयस अय्यर संभालेंगे। उनके अलावा कई भारतीय खिलाड़ियों को स्क्वाड में मौका मिला है।

केएल राहुल और सिराज को भी मौका

केएल राहुल और मोहम्मद सिराज को पहले मुकाबले के लिए स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया गया है, लेकिन दूसरे मल्टी डे टेस्ट मैच में दोनों खिलाड़ियों को भारतीय दल में शामिल किया जाएगा। माना जा रहा है कि इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में मौका मिलेगा। ये श्रेयस अय्यर के लिए टेस्ट टीम में वापसी करने का अच्छा मौका है। वह लगातार भारतीय टेस्ट टीम से दूर चल रहे हैं। श्रेयस के अलावा ध्रुव जुरेल को उपकप्तानी का जिम्मा मिला है।

---विज्ञापन---

23 सितंबर से आगाज

2 मल्टी डे टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 16 से 19 सितंबर के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरा मल्डी डे टेस्ट मैच 23 से 26 सितंबर के बीच खेला जाना है। दोनों मैच लखनऊ में खेले जाएंगे। बहु-दिवसीय मैचों के बाद 3 वनडे मैच होंगे, जो क्रमशः 30 सितंबर, 2025, 3 अक्टूबर, 2025 और 5 अक्टूबर, 2025 को खेला जाएंगे। बीसीसीआई के अनुसार ये सभी मैच कानपुर में खेले जाएंगे।

---विज्ञापन---

इंडिया A टीम का ऐलान

श्रेयस अय्यर (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, एन जगदीशन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बदोनी, नितीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, गुरनूर बरार, खलील अहमद, मानव सुथार, यश ठाकुरन

इंडिया A और ऑस्ट्रेलिया A का मल्टी डे टेस्ट मैच का शेड्यूल

क्र. सं.दिनांक (से)दिनांक (तक)समयमैच का प्रकारकार्यक्रम का स्थान
1मंगलवार, 16 सितंबर 2025शुक्रवार, 19 सितंबर 202509:30पहला बहु-दिवसीय मैचलखनऊ
2मंगलवार, 23 सितंबर 2025शुक्रवार, 26 सितंबर 202509:30दूसरा बहु-दिवसीय मैचलखनऊ

First published on: Sep 06, 2025 02:55 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.