---विज्ञापन---

वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक बनने से चूकीं स्मृति मंधाना, फिर भी बना डाला ये महारिकॉर्ड

IND-W vs WI-W: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने धमाल मचा दिया है। उन्होंने पहले वनडे मैच में 91 रन की पारी खेली।

Edited By : Ashutosh Singh | Updated: Dec 22, 2024 22:50
Share :

IND-W vs WI-W: भारतीय विमेंस टीम और वेस्टइंडीज विमेंस टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 314 बनाए। टीम को इस स्कोर तक पहुंचने में सबसे ज्यादा योगदान स्मृति मंधाना का रहा। जिन्होंने इस मैच में 91 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी की वजह से टीम इंडिया एक बड़ा बड़ा स्कोर बना पाई। उन्होंने पहले विकेट के लिए प्रतिका रावत के साथ 110 रन की साझेदारी की थी। इसके अलावा उन्होंने दूसरे विकेट के लिए हरलीन देओल के साथ 50 रनों की साझेदारी की। इस मुकाबले में भले ही वो शतक बनाने से चूक गईं हो, लेकिन उन्होंने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

स्मृति मंधाना ने बनाया ये रिकॉर्ड

भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना इस समय शानदार फॉर्म में चल रही हैं। इसी कड़ी में उन्होंने पहले ही वनडे मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। वो महिलाओं के इंटरनेशनल मैच के एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं। उन्होंने इस साल 1602 रन बनाए हैं। ये पहले ये रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका की स्टार बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ड्ट के नाम था। उन्होंने इस साल ही यह रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने साल 2024 में कुल 1593 रन बनाए हैं ।

---विज्ञापन---

 

महिला इंटरनेशनल क्रिकेट के एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी

स्मृति मंधाना 1602 रन (साल 2024)
लौरा वोल्वार्ड्ट 1593 रन (साल 2024)
नेट सेवियर ब्रंट 1346 रन (साल 2022)
स्मृति मंधाना 1291 रन (साल 2018)
स्मृति मंधाना 1290 रन (साल 2022)

शानदार फॉर्म में चल रही हैं स्मृति मंधाना


स्मृति मंधाना इस समय लगातार रन बना रही हैं। उन्होंने अपने पिछले 5 मैचों में शानदार बल्लेबाजी की है। उन्होंने उन्होंने एक शतक और चार अर्धशतक बनाए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में 105 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के पहले मैच में 54 रन, दूसरे टी20 में 62 रन और तीसरे टी20 में 77 रन बनाए थे। वहीं, अब उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले ही वनडे मैच में 91 रन की शानदार खेली है। उनकी फॉर्म टीम इंडिया के लिए एक अच्छा संकेत हैं।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Dec 22, 2024 07:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें