IND W vs WI W: भारतीय महिला टीम और वेस्ट इंडीज महिला क्रिकेट के बीच इस समय तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज को 49 रन से हरा दिया था। इस सीरीज का दूसरा मैच कल (17 दिसंबर) को खेला जाएगा। टीम इंडिया की कोशिश दूसरा मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा करने की होगी। वहीं, दूसरी और वेस्ट इंडीज टीम सीरीज में बराबरी के इरादे से मैदान में उतरेगी। ऐसे में आइये जानते हैं कि आप इस मैच को कब और कहां देख सकते हैं।
जानें कहां खेला जाएगा दूसरा टी20 मैच
भारतीय महिला टीम और वेस्ट इंडिया महिला क्रिकेट के बीच दूसरा टी20 मैच 17 दिसंबर को नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेला जाएगा।
𝘿𝙧𝙚𝙖𝙢𝙨 𝙏𝙖𝙠𝙚 𝙒𝙞𝙣𝙜𝙨 🌟
---विज्ञापन---Ft. T20I debutant Saima Thakor #TeamIndia | #INDvWI | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/fINsQo0Rqd
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 15, 2024
जानें कहां पर फ्री में देख सकते हैं मैच
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और वेस्ट इंडीज महिला क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टी20 मैच का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 पर होगा। इसके अलावा आप मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर देख सकते हैं। ये आप फ्री में देख सकते हैं। वहीं, इस मैच से जुड़ी खबरों को आप न्यूज24 पर भी पढ़ सकते हैं।
A win by 49 runs in the 1st T20I 🙌#TeamIndia take a 1-0 lead in the three-match T20I series 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/0G6LQ3gSPB#INDvWI | @IDFCFirstbank pic.twitter.com/VcsMjUQuVY
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 15, 2024
भारतीय महिला क्रिकेट टीम
स्मृति मंधाना, उमा छेत्री, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, सजीवन सजना, राधा यादव, साइमा ठाकोर, तितास साधु, रेणुका ठाकुर सिंह, राघवी बिस्ट, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, नंदिनी कश्यप।
वेस्ट इंडीज महिला क्रिकेट टीम
हेली मैथ्यूज (कप्तान), कियाना जोसेफ, शेमाइन कैंपबेल (विकेटकीपर), डींड्रा डॉटिन, चिनेले हेनरी, शबिका गजनबी, अफी फ्लेचर, ज़ैदा जेम्स, मैंडी मंगरू, करिश्मा रामहरैक, शमिलिया कॉनेल, नेरिसा क्राफ्टन, अशमिनी मुनिसर, आलिया अल्लेने, राशदा विलियम्स।