जेमिमा रोड्रिक्स 39 गेंदों में 51 रनों पर बल्लेबाजी कर रही हैं. 45 ओवर के बाद भारत का स्कोर 302/2 है.
India Women vs New Zealand Women Live Cricket Score and Updates: महिला विश्व कप 2025 में आज 23 अक्टूबर को भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है. सेमाफाइनल में पहुंचने के लिए ये मुकाबला करो या मरो का है. दोनों टीमों आज मैदान पर अपना दम खम दिखाने के लिए उतर चुकी हैं. अंक तालिका में भारत 4 अंक के साथ चौथे नंबर पर है, जबकि न्यूजीलैंड भी 4 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है. सेमीफाइनल में अपना दावा मजबूत करने के लिए दोनों टीमों के लिए जीत जरूरी है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें: IND W vs NZ W: कब-कहां और कैसे देखें भारत-न्यूजीलैंड के बीच करो या मरो का मुकाबला? सेमीफाइनल के लिए होगी कांटे की जंग
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (डब्ल्यू), स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर.
न्यूजीलैंड: सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेट कीपर), जेस केर, रोजमेरी मैयर, ली ताहुहू, ईडन कार्सन.
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड को हराकर पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया का बड़ा धमाका, भारतीय टीम की हालत पतली
यहां देखें मैच से जुड़ी हर छोटी बड़ी अपडेट्स
प्रतिका रावल ने 122 गेंदों में वर्ल्ड कप की अपनी पहली सेंचुरी पूरी कर ली है. कमाल की पारी इस युवा बैटर के बल्ले से. अब इस इनिंग को प्रतिका और बड़ी करना चाहेंगी.
शतक बनाकर मंधाना आउट हो गई हैं. उन्होंने 95 गेंदों में 109 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान स्टार खिलाड़ी ने 10 चौके और 4 छक्के अपने नाम किए.
32.3 ओवर में भारत का स्कोर 201/0 है. इसी के साथ प्रतिका और मंधाना ने 200 रनों की साझेदारी कर ली है. मंधाना 102 और प्रतिका 85 रनों पर खेल रही हैं.
मंधाना ने 88 गेंदों में 100 रन बना दिए हैं. इसके अलावा प्रतिका 97 गेंदों में 76 रनों पर बल्लेबाजी कर रही हैं. 30.5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 192/0 है.
ये भी पढ़ें: IND W vs NZ W: कब-कहां और कैसे देखें भारत-न्यूजीलैंड के बीच करो या मरो का मुकाबला? सेमीफाइनल के लिए होगी कांटे की जंग
28 ओवर के बाद भारत का स्कोर 170 रन है. मंधाना शतक की ओर बढ़ रही हैं. मंधाना 80 और रावल 75 रनों पर बल्लेबाजी कर रही हैं.
महिला वनडे में सबसे तेज 1000 रन (पारी के हिसाब से)
23 - प्रतीक रावल (भारत-महिला)
23 - लिंडसे रीलर (ऑस्ट्रेलिया-महिला)
25 - मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया-महिला)
25 - निकोल बोल्टन (ऑस्ट्रेलिया-महिला)
27 - बेलिंडा क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया-महिला)
27 - लॉरा वोल्वार्ड्ट (साउथ अफ्रीका-महिला)
प्रतिका 75 गेंदों में 50 रनों पर बल्लेबाजी कर रही हैं. मंधाना के बाद रावल ने भी अर्धशतक ठोक दिया है. 23 ओवर के बाद भारत का स्कोर 132/0 है.
भारत ने 18 ओवर में 102 रन बना लिए हैं. मंधाना 49 गेंदों में 50 और प्रतिका 59 गेंदों में 40 रनों पर बल्लेबाजी कर रही हैं.
वनडे में मंधाना एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं.
29* - 2025 में स्मृति मंधाना (IND-W)
28 - 2017 में लिजेल ली (SA-W)
21 - 2013 में डींड्रा डॉटिन (WI-W)
21 - 2017 में क्लो ट्रायॉन (SA-W)
21 - 2023 में चमारी अथापथु (SL-W)
12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 53/0 है. प्रतिका 20 और मंधाना 25 रनों पर बल्लेबाजी कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: IND W vs NZ W: कब-कहां और कैसे देखें भारत-न्यूजीलैंड के बीच करो या मरो का मुकाबला? सेमीफाइनल के लिए होगी कांटे की जंग
10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 40 रन है. मंधाना 22 और रावल 15 रनों पर बल्लेबाजी कर रही हैं.
5 ओवर का खेल खत्म हो चुका है. मंधाना और रावल धीमी बल्लेबाजी कर रही हैं. 5 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर बिना किसी विकेट के 15 रन है.
भारत की ओर से स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल क्रीज पर उतर चुकी हैं. दोनों खिलाड़ियों से खासा उम्मीदें रहने वाली हैं. मंधाना ने पिछले मैच में अर्धशतक जमाया था.
सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेट कीपर), जेस केर, रोजमेरी मैयर, ली ताहुहू, ईडन कार्सन.
प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (डब्ल्यू), स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर.
न्यूजीलैंड ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी.
थोड़ी देर में टॉस होने वाला है. हरमनप्रीत कौर और सोफी डिवाइन टॉस जीतने की कोशिश करना चाहेंगी.
पॉइंट्स टेबल के लिए यहां पढ़िए पूरी जानकारी
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड को हराकर पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया का बड़ा धमाका, भारतीय टीम की हालत पतली