---विज्ञापन---

खेल

IND-W vs NZ-W Highlights: भारत ने न्यूजीलैंड को हराया, जीत की हीरो बनी मंधाना-रावल

Ind W vs NZ W Highlights, World Cup 2025: 23 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने सामने हुईं. सेमीफाइनल के लिहाज से ये मुकाबला करो या मरो का था. भारत ने पहले शानदार बल्लेबाजी की और बाद में कमाल की गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को धूल चटा दी. भारत की ओर से स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने शतकीय पारी खेली थी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Oct 23, 2025 23:31

India Women vs New Zealand Women Live Cricket Score and Updates: महिला विश्व कप 2025 में आज 23 अक्टूबर को भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुकाबला खेला गया. सेमाफाइनल में पहुंचने के लिए ये मुकाबला करो या मरो का था. दोनों टीमों आज मैदान पर अपना दम खम दिखाने के लिए उतरी थीं. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 340 रन बनाए थे. बारिश की वजह से न्यूजीलैंड को 44 ओवर में 325 रन बनाने थे. न्यूजीलैंड को मुकाबला गंवाना पड़ा.बारिश की वजह से न्यूजीलैंड को 44 ओवर में 325 रन हासिल करने थे.

ये भी पढ़ें: IND W vs NZ W: कब-कहां और कैसे देखें भारत-न्यूजीलैंड के बीच करो या मरो का मुकाबला? सेमीफाइनल के लिए होगी कांटे की जंग

---विज्ञापन---

नीचे पढ़ें मैच से जुड़ी हर छोटी बड़ी अपडेट्स

---विज्ञापन---
23:30 (IST) 23 Oct 2025
IND-W vs NZ-W Cricket Score: भारत ने 56 रनों से जीता मुकाबला

पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में भारत ने 340 रन बनाए थे. प्रतिका रावल ने 134 गेंदों में 122 रनों की पारी खेली. इसके अलावा स्मृति मंधाना ने 95 गेंदों में 109 रन बनाए थे. इसके अलावा जेमिमा रोड्रिग्स ने भी 55 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली. जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 44 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 271 रन ही बना सकी. भारत ने 53 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया.

23:13 (IST) 23 Oct 2025
IND-W vs NZ-W Cricket Score and Updates: न्यूजीलैंड को लगा छठा झटका, जीत के करीब पहुंची भारतीय टीम

न्यूजीलैंड को छठा झटका ब्रुक हालिडे के रूप में लगा है. वह 84 गेंदों में 81 रन बनाकर आउट हो गई हैं.

23:05 (IST) 23 Oct 2025
IND-W vs NZ-W Cricket Score and Updates: न्यूजीलैंड का स्कोर 200 के पार

लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 35 ओवर में 5 विकेट पर 204 रन बना लिए हैं. गेज और हेलिडे तेजी से रन बना रही हैं. अब टीम को जीत के लिए 54 गेंदों पर 121 रनों की जरूरत है.

22:28 (IST) 23 Oct 2025
IND-W vs NZ-W Cricket Score and Updates: न्यूजीलैंड को लगा पांचवां झटका, मैडी ग्रीन हुईं आउट

28वें ओवर की आखिरी गेंद पर मैडी ग्रीन 20 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हो गई हैं. 29 ओवर के बाद स्कोर 157/5 है.

22:22 (IST) 23 Oct 2025
IND-W vs NZ-W Cricket Score: न्यूजीलैंड ने पार किया 150 का आंकड़ा

27 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 150/4 है. भारत को पांचवें विकेट की तलाश है.

21:56 (IST) 23 Oct 2025
IND-W vs NZ-W Cricket Score and Updates: स्नेह राणा ने दिलाई भारत को चौथी सफलता, अमेलिया केर हुईं आउट

स्नेह राणा ने अमेलिया केर को आउट कर दिया है .उन्होंने 53 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली. 21 ओवर के बाद स्कोर 115/4 है.

21:41 (IST) 23 Oct 2025
IND-W vs NZ-W Cricket Score: 17 ओवर के बाद स्कोर

17 ओवर का खेल खत्म हो चुका है. न्यूजीलैंड का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 90 रन है.

21:20 (IST) 23 Oct 2025
IND-W vs NZ-W Cricket Score and Updates: ठाकुर ने सोफी डिवाइन को किया आउट, कीवी टीम को तीसरा झटका

रेणुका ठाकुर ने सोफी डिवाइन को पवेलियन की राह दिखाई. वह 1 गेंदों में 4 रन बनातकर चलती बनी. न्यूजीलैंड का स्कोर 11.3 ओवर में 59/3 है.

21:12 (IST) 23 Oct 2025
IND-W vs NZ-W Cricket Score and Updates: न्यूजीलैंड को लगा दूसरा झटका, आउट हो गईं जॉर्जिया प्लिमर 

जॉर्जिया प्लिमर 25 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हो गई हैं. न्यूजीलैंड का स्कोर 9.3 ओवर के बाद 51/2 है. क्रीज पर सोफी डिवाइन बल्लेबाजी करने के लिए उतरी हैं.

21:06 (IST) 23 Oct 2025
IND-W vs NZ-W Cricket Score and Updates: 8 ओवर के बाद स्कोर 36/1

8 ओवर का खेल खत्म हो चुका है. न्यूजीलैंड 1 विकेट के नुकसान पर 36 रन बना चुकी है. अमेलियार केर 14 और जॉर्जिया प्लिमर 19 रन पर बल्लेबाजी कर रही हैं.

20:33 (IST) 23 Oct 2025
IND-W vs NZ-W Cricket Score and Updates: न्यूजीलैंड को लगा पहला झटका, सूजी बेट्स लौटीं पवेलियन

1 रन पर ही न्यूजीलैंड को पहला झटका लगा है. सूजी बेट्स 2 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हो गई हैं. उन्हें क्रांति गौड़ ने आउट किया.

20:28 (IST) 23 Oct 2025
IND-W vs NZ-W Cricket Score and Updates: 341 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड, क्रीज पर बेट्स और जॉर्जिया प्लिमर

341 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए न्यूजीलैंड उतर चुकी है. क्रीज पर जॉर्जिया प्लिमर और सूजी बेट्स सलामी बल्लेबाज की भूमिका में उतरी हैं. डीएलएस मेथड के हिसाब से 44 ओवर में न्यूजीलैंड को 325 रन बनाने हैं.

19:56 (IST) 23 Oct 2025
IND-W vs NZ-W Cricket Score and Updates: न्यूजीलैंड को मिला 341 रनों का लक्ष्य

भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 340 रन बनाए हैं. न्यूजीलैंड को जीत के लिए 341 रन बनाने हैं. जेमिमा रोड्रिक्स ने 55 गेंदों में 76 रन बनाए, जबकि मंधाना 109 और प्रतिका रावल ने 122 रनों की पारी खेली.

19:51 (IST) 23 Oct 2025
IND-W vs NZ-W Cricket Score and Updates: बारिश के बाद शुरू हुआ मुकाबला, हरमन हुईं आउट

बारिश के बाद खेल शुरू हो चुका है. मुकाबला 49 ओवर का कर दिया गया है. 48.5 ओवर में हरमनप्रीत आउट हो गई हैं.

19:06 (IST) 23 Oct 2025
IND-W vs NZ-W Cricket Score and Updates: बारिश की वजह से रुका मैच, स्कोर 329/2, थोड़ी देर में शुरू होगा मुकाबला

भारतीय समयानुसार मुकाबला 7:50 बजे खेला जाएगा.

18:23 (IST) 23 Oct 2025
IND-W vs NZ-W Cricket Score and Updates: बारिश की वजह से रुका मैच, स्कोर 329/2

48 ओवर का खेल खत्म हो चुका है. भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 329 रन बना लिए हैं. बारिश की वजह से खेल रुक गया है. जेमिमा 69 और हरमनप्रीत कौर 10 रन बनाकर नाबाद हैं.

18:08 (IST) 23 Oct 2025
IND-W vs NZ-W Cricket Score and Updates: जेमिमा रोड्रिक्स ने जड़ा अर्धशतक, 300 के पार हुआ स्कोर

जेमिमा रोड्रिक्स 39 गेंदों में 51 रनों पर बल्लेबाजी कर रही हैं. 45 ओवर के बाद भारत का स्कोर 302/2 है.

17:39 (IST) 23 Oct 2025
IND-W vs NZ-W: प्रतिका का शतक पूरा

प्रतिका रावल ने 122 गेंदों में वर्ल्ड कप की अपनी पहली सेंचुरी पूरी कर ली है. कमाल की पारी इस युवा बैटर के बल्ले से. अब इस इनिंग को प्रतिका और बड़ी करना चाहेंगी.

17:20 (IST) 23 Oct 2025
IND-W vs NZ-W Cricket Score and Updates: भारत को लगा पहला झटका

शतक बनाकर मंधाना आउट हो गई हैं. उन्होंने 95 गेंदों में 109 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान स्टार खिलाड़ी ने 10 चौके और 4 छक्के अपने नाम किए.

17:15 (IST) 23 Oct 2025
IND-W vs NZ-W Cricket Score and Updates: मंधाना ने ठोका शतक, स्कोर 200 के पार

32.3 ओवर में भारत का स्कोर 201/0 है. इसी के साथ प्रतिका और मंधाना ने 200 रनों की साझेदारी कर ली है. मंधाना 102 और प्रतिका 85 रनों पर खेल रही हैं.

17:05 (IST) 23 Oct 2025
IND-W vs NZ-W Cricket Score and Updates: मंधाना ने ठोका शतक, 200 के करीब भारत

मंधाना ने 88 गेंदों में 100 रन बना दिए हैं. इसके अलावा प्रतिका 97 गेंदों में 76 रनों पर बल्लेबाजी कर रही हैं. 30.5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 192/0 है.

ये भी पढ़ें: IND W vs NZ W: कब-कहां और कैसे देखें भारत-न्यूजीलैंड के बीच करो या मरो का मुकाबला? सेमीफाइनल के लिए होगी कांटे की जंग

16:58 (IST) 23 Oct 2025
IND-W vs NZ-W Cricket Score and Updates: 28 ओवर के बाद स्कोर 170

28 ओवर के बाद भारत का स्कोर 170 रन है. मंधाना शतक की ओर बढ़ रही हैं. मंधाना 80 और रावल 75 रनों पर बल्लेबाजी कर रही हैं.

16:36 (IST) 23 Oct 2025
IND-W vs NZ-W Cricket Score and Updates: 25 साल की खिलाड़ी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की

महिला वनडे में सबसे तेज 1000 रन (पारी के हिसाब से)

23 - प्रतीक रावल (भारत-महिला)

23 - लिंडसे रीलर (ऑस्ट्रेलिया-महिला)

25 - मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया-महिला)

25 - निकोल बोल्टन (ऑस्ट्रेलिया-महिला)

27 - बेलिंडा क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया-महिला)

27 - लॉरा वोल्वार्ड्ट (साउथ अफ्रीका-महिला)

16:34 (IST) 23 Oct 2025
IND-W vs NZ-W Cricket Score and Updates: मंधाना के बाद रावल का भी अर्धशतक

प्रतिका 75 गेंदों में 50 रनों पर बल्लेबाजी कर रही हैं. मंधाना के बाद रावल ने भी अर्धशतक ठोक दिया है. 23 ओवर के बाद भारत का स्कोर 132/0 है.

16:21 (IST) 23 Oct 2025
IND-W vs NZ-W Cricket Score and Updates: स्कोर 100 पार

भारत ने 18 ओवर में 102 रन बना लिए हैं. मंधाना 49 गेंदों में 50 और प्रतिका 59 गेंदों में 40 रनों पर बल्लेबाजी कर रही हैं.

16:04 (IST) 23 Oct 2025
IND-W vs NZ-W Cricket Score: मंधाना ने रचा इतिहास

वनडे में मंधाना एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं.

29* - 2025 में स्मृति मंधाना (IND-W)

28 - 2017 में लिजेल ली (SA-W)

21 - 2013 में डींड्रा डॉटिन (WI-W)

21 - 2017 में क्लो ट्रायॉन (SA-W)

21 - 2023 में चमारी अथापथु (SL-W)

15:49 (IST) 23 Oct 2025
IND-W vs NZ-W Cricket Score and Updates: क्रीज पर टिकी मंधाना और रावल, स्कोर 50 पार

12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 53/0 है. प्रतिका 20 और मंधाना 25 रनों पर बल्लेबाजी कर रही हैं.

ये भी पढ़ें: IND W vs NZ W: कब-कहां और कैसे देखें भारत-न्यूजीलैंड के बीच करो या मरो का मुकाबला? सेमीफाइनल के लिए होगी कांटे की जंग

15:38 (IST) 23 Oct 2025
IND-W vs NZ-W Cricket Score: 10 ओवर के बाद स्कोर 40

10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 40 रन है. मंधाना 22 और रावल 15 रनों पर बल्लेबाजी कर रही हैं.

15:21 (IST) 23 Oct 2025
IND-W vs NZ-W Cricket Score: 5 ओवर के बाद स्कोर 15

5 ओवर का खेल खत्म हो चुका है. मंधाना और रावल धीमी बल्लेबाजी कर रही हैं. 5 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर बिना किसी विकेट के 15 रन है.

15:02 (IST) 23 Oct 2025
IND-W vs NZ-W Cricket Score and Updates: स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल क्रीज पर, भारत को बड़ी उम्मीदें

भारत की ओर से स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल क्रीज पर उतर चुकी हैं. दोनों खिलाड़ियों से खासा उम्मीदें रहने वाली हैं. मंधाना ने पिछले मैच में अर्धशतक जमाया था.

14:37 (IST) 23 Oct 2025
IND w vs NZ W Live Score: न्यूजीलैंड महिला (प्लेइंग इलेवन):

सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेट कीपर), जेस केर, रोजमेरी मैयर, ली ताहुहू, ईडन कार्सन.

14:37 (IST) 23 Oct 2025
IND w vs NZ W Live Score: भारत महिला (प्लेइंग इलेवन):

प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (डब्ल्यू), स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर.

14:35 (IST) 23 Oct 2025
IND w vs NZ W Live Score: न्यूजीलैंड ने जीत टॉस

न्यूजीलैंड ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी.

14:18 (IST) 23 Oct 2025
IND w vs NZ W Live Score: थोड़ी देर में होगा टॉस

थोड़ी देर में टॉस होने वाला है. हरमनप्रीत कौर और सोफी डिवाइन टॉस जीतने की कोशिश करना चाहेंगी.

पॉइंट्स टेबल के लिए यहां पढ़िए पूरी जानकारी

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड को हराकर पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया का बड़ा धमाका, भारतीय टीम की हालत पतली

First published on: Oct 23, 2025 02:15 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.