---विज्ञापन---

खेल

IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद क्या अब सेमीफाइनल नहीं खेल पाएगी टीम इंडिया? समझें पूरा गणित

IND W vs AUS W: टीम इंडिया को वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 13वें मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद अब टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल की राह उतनी आसान नहीं लग रही है, टीम इंडिया के पास अभी 3 मैच बचे हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Oct 13, 2025 09:48
IND W vs AUS W
IND W vs AUS W

IND W vs AUS W: टीम इंडिया को वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 13वें मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया 330 रन बनाने के बाद भी इस मैच को हार गई, ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने टीम इंडिया के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी करते शानदार शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई. टीम इंडिया की इस टूर्नामेंट में ये लगातार दूसरी हार है. सेमीफाइनल में पहुंचने को लेकर अब टीम इंडिया की टेंशन बढ़ने लगी है.

कैसे सेमीफाइनल में पहुंचेगी टीम इंडिया?

टीम इंडिया अभी तक वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में अभी तक 4 मैच खेल चुकी है, जिसमें से टीम इंडिया को 2 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया 4 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर बनी हुई है. टीम इंडिया का नेट रनरेट +0.682 का है. अब टीम इंडिया को आगे 3 मैच न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और बांग्लादेश के साथ खेलने हैं. टीम इंडिया को अगर बिना किसी टीम के रिजल्ट पर निर्भर हुए सेमीफाइनल का टिकट हासिल करना है तो उसको अपने अगले तीनों मैच जीतने होंगे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-IND W vs AUS W: ‘उम्मीद है दोबारा नहीं…’ टीम इंडिया को गहरा जख्म देने वाली कप्तान एलिसा हीली का बड़ा बयान

तीनों मैच जीतकर टीम इंडिया के 10 अंक हो जाएंगे और टीम आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. इसके अलावा अगर टीम इंडिया आगे एक भी मैच हार जाती है तो उसके लिए सेमीफाइनल की राह काफी मुश्किल हो जाएगी. फिर टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना पड़ेगा. ऐसे में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया आगे एक भी हार नहीं चाहेगी.

---विज्ञापन---

ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से जीता मैच

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका ने हराया था. टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी तो शानदार रही लेकिन खराब गेंदबाजी के कारण टीम इंडिया हार गई. इस मैच में भारतीय टीम ने 330 रन बनाए थे और इस लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 49 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया था, जिसमें कंगारू कप्तान एलिसा हीली की 142 रनों की पारी शामिल रही थी.

ये भी पढ़ें:-IND W vs AUS W: भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने पॉइंट्स टेबल में किया खेला, इस नंबर पर है टीम इंडिया

First published on: Oct 13, 2025 09:48 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.