India vs West Indies 2nd Test: भारतीय टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, सीरीज का दूसरा मैच 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज के पहले मैच में नबंर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए साई सुदर्शन फ्लॉप साबित हुए थे, इस सीरीज के लिए साई सुदर्शन को करुण नायर की जगह टीम में शामिल किया गया है. करुण नायर इंग्लैंड दौरे पर खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में फ्लॉप साबित हुए थे जिसके चलते उनको टीम से ड्रॉप कर दिया गया, लेकिन अब साई सुदर्शन भी नंबर-3 पर फ्लॉप साबित हो रहे हैं. दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के सहायक कोच रेयान टेन डोशेट ने साई सुदर्शन का समर्थन करने के साथ-साथ उनको चेतावनी भी दे डाली.
साई सुदर्शन को मिली चेतावनी!
दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के सहायक कोच रेयान टेन डोशेट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में करुण नायर का उदाहरण देते हुए कहा ” मुझे लगता है कि वह किसी भ्रम में नहीं है और आप इस तथ्य से मुंह नहीं मोड़ सकते कि इस माहौल में जगह बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है. आपने देखा होगा कि करुण नायर ने इंग्लैंड में चार टेस्ट मैच खेले. कई अच्छे खिलाड़ी उस जगह पर कब्जा करने वाले खिलाड़ी को टक्कर देने के लिए तैयार हैं.
ये भी पढ़ें:-विराट कोहली ने क्यों छोड़ा टेस्ट क्रिकेट? हो गया बड़ा खुलासा, पूर्व क्रिकेटर के बयान से मची ‘सनसनी’ये भी पढ़ें:-
आगे उन्होंने कहा “हम बस यही चाहते हैं कि वह मैदान पर उतरे और बल्लेबाजी करे। हम जानते हैं कि वह काफी अच्छा है और अब उसे रन बनाने का तरीका ढूंढ़ना होगा और देश और टीम के बाकी खिलाड़ियों को दिखाना होगा कि वह उस स्थान पर बने रहने के लिए काफी अच्छा है। लेकिन निश्चित रूप से कोई घबराहट या चिंता की बात नहीं है। खासकर एक विजेता टीम में, आप इसे आत्मसात कर सकते हैं.”
Would you like to see India continue with Sai Sudharsan at No 3 for the second Test against West Indies? pic.twitter.com/XvUN4js54u
— Cricbuzz (@cricbuzz) October 8, 2025
दूसरे मैच में सुदर्शन से अच्छी पारी की उम्मीद
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला गया था. इस मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी. हालांकि इस मैच में साई सुदर्शन के बल्ले से महज 7 रन ही निकले थे, ऐसे में अब दूसरे टेस्ट मैच में टीम को इस खिलाड़ी से एक अच्छी पारी की उम्मीद होगी.
ये भी पढ़ें:-IND vs WI: दूसरे टेस्ट से पहले सामने आया बड़ा अपडेट, टीम इंडिया से जुड़ेंगे रोहित-विराट?