IND vs SL Rinku Singh Suryakumar Yadav Bowling: टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 मैच में शानदार जीत दर्ज की है। मंगलवार को श्रीलंका के पल्लेकेले में खेले गए इस मुकाबले में वो नजारा देखने को मिला, जिसे भारतीय क्रिकेटप्रेमियों ने शायद पहले कभी नहीं देखा था। इस मैच में खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव आखिरी ओवर डालने आए। जिसमें उन्होंने लगातार दो विकेट चटकाए। सूर्या ने टी-20 इंटरनेशनल में पहले कभी बॉलिंग नहीं की और न ही कभी विकेट चटकाया। उन्हें पहला विकेट मिलते देख फैंस भी खुश हो गए। सूर्या की कप्तानी को भी तारीफें मिल रही हैं। उन्होंने 19वां ओवर रिंकू सिंह को थमाया। जिसमें वे सही साबित हुए।
रिंकू सिंह ने 19वें ओवर में चटकाए 2 विकेट
रिंकू सिंह ने 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर श्रीलंका का सबसे बड़ा विकेट चटकाया। रिंकू ने पहले कुसल परेरा को 46 रन पर पवेलियन भेजा। रिंकू ने अपनी बॉल पर उनका कैच पकड़ा। इस बड़े विकेट के बाद रिंकू ने इस ओवर की चौथी गेंद पर रमेश मेंडिस को पवेलियन भेजा। मेंडिस बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में बांउड्री के नजदीक कैच पकड़े गए। उन्हें शुभमन गिल ने आउट किया। इन दो बड़े विकेट मिलने के बाद टीम इंडिया ने मैच में वापसी कर ली, लेकिन इसके बाद आखिरी ओवर को लेकर टेंशन बढ़ गई।
3⃣-0⃣ 🙌@Sundarwashi5 with a ‘super’ over and Captain @surya_14kumar with the winning runs! 😎
Scorecard ▶️ https://t.co/UYBWDRh1op#SLvIND pic.twitter.com/KoNf4OFJHq
---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) July 30, 2024
When in need, call @rinkusingh235 🤙
Game-changing over 🤩🔥#SonySportsNetwork #SLvIND pic.twitter.com/aGjQNXamFp
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 30, 2024
ऐसा रहा आखिरी ओवर का रोमांच
टीम इंडिया के गेंदबाज खलील अहमद और मोहम्मद सिराज के एक-एक ओवर बचे थे। ऐसे में इस बात पर चर्चा शुरू हुई कि आखिरी ओवर कौन डालेगा। आखिरकार सूर्यकुमार यादव खुद आखिरी ओवर डालने आए। जिसे देख फैंस दंग रह गए। सूर्या ने आते ही दूसरी बॉल पर कामिंदु मेंडिस का विकेट चटका दिया। उन्हें रिेंकू सिंह ने कैच किया। इसके बाद सूर्या ने अगली ही गेंद पर महीश थीक्षाना को चारों खाने चित कर दिया।
Game-changing batting ✅
Game-changing bowling ✅@surya_14kumar bhau mann la 👏🙇♂️#SonySportsNetwork #SLvIND #TeamIndia #SuryakumarYadav pic.twitter.com/5G3PESMVY9— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 30, 2024
First series in GG era 👉 𝐀 𝐂𝐥𝐞𝐚𝐧 𝐒𝐰𝐞𝐞𝐩 💙🇮🇳
𝐖𝐨𝐫𝐥𝐝 𝐂𝐡𝐚𝐦𝐩𝐢𝐨𝐧𝐬 for a reason 🤩🏆#SonySportsNetwork #SLvIND #TeamIndia pic.twitter.com/BgDnPULlyH
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 30, 2024
ये भी पढ़ें: IND vs SL: हो गया जस्टिस! संजू सैमसन के 0 पर आउट होने से भड़के फैंस, जमकर लगाई क्लास
थीक्षाना का कैच संजू सैमसन ने पकड़ा। सूर्या ने आखिरी ओवर में 8 रन का बचाव किया। श्रीलंका ने भी लक्ष्य का पीछा करते हुए 137 रन बनाए और स्कोर बराबरी पर कर दिया। आखिरकार मुकाबला सुपर ओवर में पहुंच गया। जिसमें श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करने आई, लेकिन दो विकेट 2 रन पर आउट हो गए। इसके बाद भारतीय टीम की ओर से बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव ने पहली ही गेंद पर चौका जड़कर टीम इंडिया को जीत दिला दी।
ये भी पढ़ें: IND vs SL: संजू सैमसन ने टपकाया लड्डू कैच, बल्लेबाजी के बाद फील्डिंग में दिखे जीरो
ये भी पढ़ें: IND vs SL: पथुम निसांका-कुसल मेंडिस ने रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाले श्रीलंका के पहले बल्लेबाज
ये भी पढ़ें: IND vs SL: श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, स्टार गेंदबाज को लगी चोट
ये भी पढ़ें: IND vs SL: श्रीलंका ने वनडे सीरीज के लिए किया स्क्वाड का ऐलान, इन खिलाड़ियों ने बनाई जगह
Edited By