---विज्ञापन---

IND vs SA: डरबन टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने हासिल किया ये बड़ा मुकाम, बनाई इस खास लिस्ट में जगह

Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव इस समय टी20 के सबसे खतरनाक बलेबाज हैं। इसी बीच उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में एक खास मुकाम हासिल कर लिया है।

Edited By : Ashutosh Singh | Updated: Nov 8, 2024 22:17
Share :

Suryakumar Yadav: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच डबरन के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मारक्रम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में टीम इंडिया युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। वहीं, साउथ अफ्रीका की तरफ से दो खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है। इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

सूर्यकुमार यादव ने बनाई इस खास लिस्ट में जगह

सूर्यकुमार यादव का ये भारत के लिए 75वां टी20 इंटरनेशनल मैचा था। इसी के साथ उन्होंने भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने के मामले में रवींद्र जडेजा को पीछे छोड़ दिया है। भारत के लिए जडेजा ने 74 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले थे। वो T20 से संन्यास भी ले चुके हैं। सूर्यकुमार यादव से ज्यादा मैच भारत के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, महेंद्र सिंह धोनी, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, सुरेश रैना, ऋषभ पंत ने खेले हैं।

---विज्ञापन---

 

भारत के लिए सबसे ज्यादा T20I मैच खेलने वाले प्लेयर्स:

रोहित शर्मा 159
विराट कोहली 125
हार्दिक पांड्या 106
महेंद्र सिंह धोनी 98
भुवनेश्वर कुमार 87
युजवेंद्र चहल 80
सुरेश रैना 78
ऋषभ पंत 76
सूर्यकुमार यादव 75

कुछ ऐसा है सूर्यकुमार यादव का करियर

अगर सूर्यकुमार यादव की करियर की बात करें तो उन्होंने आज के मैच से पहले उन्होंने 2544 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने भारत के लिए डेब्यू साल 2021 में किया था। इसके बाद से ही वो टीम इंडिया के अहम बल्लेबाज बन गए थे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में हालांकि सूर्यकुमार यादव कुछ खास नहीं कर सके और 17 रन बना आउट हो गए।

 

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Nov 08, 2024 10:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें