India vs South Africa Test, Jasprit Bumrah: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना है. इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं, भारतीय अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर चिंताजनक खबरें सामने आई हैं. कोलकाता टेस्ट से पहले बुमराह नेट्स में प्रैक्टिस करने मैदान पर उतरे थे, लेकिन वो पूरी तरह फिट नहीं दिखे. प्रैक्टिस सेशन में उतरते वक्त उनके दाएं घुटने पर पट्टी बंधी हुई थी. जिसे देखकर फैंस के मन में सवाल उठ रहे हैं कि क्या बुमराह कोलकाता टेस्ट में खेल पाएंगे या नहीं?
क्या पूरी तरह फिट नहीं हैं बुमराह?
जसप्रीत बुमराह को इस साल की शुरुआत में सिडनी टेस्ट मैच के दौरान चोट लगी थी. इसके बाद बुमराह ने मैदान पर वापसी की, लेकिन फिर भी उनकी फिटनेस पर संसपेस बना रहता है. कोलकाता टेस्ट से पहले भी यही सवाल सबके मन है कि क्या बुमराह पूरी तरह फिट नहीं हैं. प्रैक्टिस के दौरान बुमराह ने धीमी शुरुआत की और आधे घंटे तक वार्म-अप किया. इसके बाद उन्होंने छोटा रन-अप किया और ड्रेसिंग रूम लौट गए.
बुमराह को अपने दाहिने घुटने पर पट्टी बांधे देखा गया, जो टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का सबब है क्योंकि पहले टेस्ट शुरु होने में अब कुछ ही दिन ही बचे है. हालांकि, अच्छी बात ये रही कि उन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों का अभ्यास किया. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बुमराह ने लगभग 15 मिनट तक ऑफ स्टंप टारगेट करते हुए स्पॉट बॉलिंग की. उन्होंने कोच गौतम गंभीर और मोर्ने मोर्केल की मौजूदगी में गेंदबाजी की.
ये भी पढ़ें- दोगुना होगा ODI क्रिकेट का रोमांच, लौट रही है आईसीसी की वनडे सुपर लीग
बुमराह की फिटनेस रही है चिंता का विषय
बुमराह का करियर अक्सर चोटों से प्रभावित रहा है. इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी टेस्ट के दौरान उनकी कमर में तकलीफ हुई थी, जिसके बाद वह लंबे समय तक मैदान से दूर रहे. चोट के कारण वह चैंपियंस ट्रॉफी भी नहीं खेल पाए. इसके बाद उन्होंने IPL 2025 में वापसी की. फिर इंग्लैंड दौरे पर उन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते सिर्फ 3 टेस्ट में खिलाया गया था. इसके बाद उन्होंने टी20 और टेस्ट दोनों फॉर्मेट में वापसी की, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से उन्हें आराम दिया गया.
बुमराह नहीं तो क्या है विकल्प?
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम के पास जसप्रीत बुमराह के अलावा तेज गेंदबाजी मोहम्मद सिराज और आकाशदीप के रूप में दो और विकल्प हैं. सिराज लगातार रेड-बॉल क्रिकेट खेल रहे हैं, जबकि आकाशदीप का घरेलू मैदान ही ईडन गार्डन्स है. उन्होंने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में बंगाल की तरफ से इसी पिच पर खेला था. हालांकि, इंग्लैंड दौरे के बाद उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं चुना गया था.










