---विज्ञापन---

खेल

IND vs PAK: कौन हैं मोहसिन नकवी? पाकिस्तान सरकार में बड़ा पद, पहले PCB फिर ऐसे बने थे ACC चीफ

ACC Chief Mohsin Naqvi: एशिया कप 2025 फाइनल में भारत ने जीत दर्ज की लेकिन उन्होंने एसीसी चीफ मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. नकवी कप अपने साथ ले गए और इसी कारण चर्चा का विषय बने हुए हैं. बता दें कि नकवी पाकिस्तान में बड़े पद पर हैं. वो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के हेड हैं और ACC में भी वो सबसे बड़े पद पर हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Sep 29, 2025 13:45
Who is Mohsin Naqvi
कौन हैं मोहसिन नकवी?

Who is Mohsin Naqvi: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल हुआ. टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज करते हुए खिताब अपने नाम किया. सूर्या ब्रिगेड ने पहले ही बता दिया था कि वो ACC चीफ मोहसिन नकवी से ट्रॉफी स्वीकार नहीं करेंगे. मोहसिन इसके बाद कप अपने साथ ले गए और टीम इंडिया ने बिना किसी ट्रॉफी के साथ जीत सेलिब्रेट की. नकवी इसी कारण काफी चर्चा का विषय बने हैं. आइए जानते हैं कि मोहसिन नकवी कौन हैं और वो किस तरह से ACC के चीफ बन गए.

कौन हैं मोहसिन नकवी?

मोहसिन नकवी एशियन क्रिकेट काउंसिल के प्रेसिडेंट हैं और वो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान सरकार में भी वो बड़े पद पर है. वो पाक के गृहमंत्री हैं और हमेशा से भारत विरोधी बयान देने के लिए जाने जाते हैं. PCB चीफ नकवी को फरवरी 2024 में ACC का अध्यक्ष बनाया गया. बता दें कि मोहसिन नकवी को पाकिस्तान आर्मी चीफ आसिम मुनीर का करीबी माना जाता है. उनके पाक नेता आसिफ अली जरदारी के साथ भी रिश्ते अच्छे हैं. मार्च 2024 में उन्हें पाकिस्तान का गृहमंत्री बनाया गया. इसके बाद से वो ये अहम जिम्मेदारी निभा रहे हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: मोहसिन नकवी को PM MODI के ट्वीट से लगी मिर्ची, रिएक्शन देकर खड़ा कर दिया नया विवाद

---विज्ञापन---

भारत विरोधी पोस्ट करते हैं मोहसिन नकवी

जब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर जारी किया था और पाकिस्तान की हालत बिगाड़ दी थी. उस समय मोहसिन नकवी ने कई सारे भारत विरोधी स्टेटमेंट दिए थे. कुछ दिनों पहले भी उन्होंने सोशल मीडिया पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो से जुड़ा एक वीडियो पोस्ट किया था. इसमें रोनाल्डो प्लेन क्रैश वाला सेलिब्रेशन करके गोल का जश्न मना रहे थे. कुछ ऐसा ही इशारा हारिस रऊफ ने भी एशिया कप 2025 में 21 सितंबर को भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान किया था.

नकवी कैसे बने ACC चीफ?

मोहसिन नकवी ने कभी प्रोफेशनल लेवल पर क्रिकेट नहीं खेला. इसके बावजूद उन्हें फरवरी 2024 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन के रूप में चुना गया. एशियन क्रिकेट काउंसिल में शुरुआत से ही रोटेशनल पॉलिसी चलती आई है. इसी वजह से बोर्ड मेंबर्स के बीच प्रेसिडेंट का पद चेंज होता रहता है. जय शाह ACC प्रेसिडेंट थे लेकिन ICC चेयरमैन बने के लिए उन्होंने ये पद छोड़ा. बाद में कुछ समय के लिए श्रीलंका के शम्मी सिल्वा ने पद संभाला. ACC की मीटिंग हुई और अप्रैल 2025 में मोहसिन को ACC का चीफ बना दिया गया. एशिया कप में ट्रॉफी विवाद के बाद अब नकवी के हाथ से ये पद जा भी सकता है.

ये भी पढ़ें:- बॉयकॉट, नो हैंडशेक फिर ट्रॉफी चोरी, इन 7 विवादों के चलते सुर्खियों में रहा Asia Cup 2025, घनघोर बेइज्जती नहीं भूल पाएगा PAK

First published on: Sep 29, 2025 01:28 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.