भारत ने 5 ओवर तक 1 विकेट के नुकसान पर बनाए 51 रन। सुरेश रैना 12 और रायुडू 18 रन बनाकर खेल रहे हैं।
India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों के बीच शनिवार को खास मुकाबला खेला गया। इंग्लैंड में वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारत लीजेंड्स की टीम का सामना पाकिस्तान लीजेंड्स से हुआ। जहां टीम इंडिया की कमान युवराज सिंह के हाथों में रही, तो वहीं पाकिस्तान टीम की कप्तानी यूनिस खान ने की। इस मुकाबले में पाकिस्तान लीजेंड्स ने इंडिया लीजेंड्स को 68 रन से शिकस्त दी। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 243 रन का बड़ा स्कोर बनाया। जिसका पीछा करते हुए भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 175 रन ही बना सकी।
अच्छी शुरुआत के बावजूद हारी भारतीय टीम
हालांकि भारत की शुरुआत अच्छी रही। भारतीय टीम ने 5 ओवर में 1 विकेट खोकर 51 रन बना लिए थे, लेकिन उसके बाद टीम बैकफुट पर नजर आई। भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन सुरेश रैना ने बनाए। उन्होंने 40 गेंदों में 4 चौके-2 छक्के ठोक 52 रन जड़े। अंबाती रायुडू ने 39, रॉबिन उथप्पा ने 22, युवराज सिंह ने 14, इरफान पठान ने 15 और अनुरीत सिंह ने नाबाद 20 रन बनाए। हालांकि ये जीत के लिए नाकाफी रहे। इस तरह इस मुकाबले में भारतीय टीम को 68 रन से हार का सामना करना पड़ा।
भारत ने 4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर बनाए 41 रन। रैना 1 और रायुडू 16 रन बना कर क्रीज पर मौजूद।
टीम इंडिया को पहला झटका लगा है। उथप्पा 12 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें सोहेल खान ने आउट किया। उनके आउट होने के बाद भारत का स्कोर 28 रन पर एक 1 विकेट हो गया है।
भारत ने पहले ओवर में बनाए 6 रन। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज के रूप में उथप्पा और रायुडू मैदान में उतरे।
पाकिस्तान ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 243 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए कामरान ने 77 शरजील ने 72 और मकसूद ने 51 रन की पारी खेली।
पाकिस्तान ने 19 ओवर में बनाए 236 रन। मलिक 22 और यामीन 1 रन बनाकर खेल रहे हैं।
पाकिस्तान के लिए अफरीदी भी आज कुछ कोई कमाल नहीं दिखा सके और बिना खाता खोले आउट हो गए।
आरपी सिंह ने मकसूद को 51 रन पर आउट कर दिया। आरपी सिंह का ये मैच में पहला विकेट था।
पाकिस्तान ने 17 ओवर में बनाए 2 विकेट के नुकसान पर 219 रन। मक़सूद ने पूरा किया अपना अर्धशतक।
पाकिस्तान ने 16 ओवर में बनाए 2 विकेट के नुकसान पर 205 रन। मकसूद 38 और मलिक 5 रन बनाकर खेल रहे हैं।
पाकिस्तान ने 15 ओवर में बनाए 2 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। मकसूद 34 रन और शोएब मलिक 4 रन बना कर खेल रहे हैं।
पवन नेगी ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई है। उन्होंने कामरान अकमल को 77 रन पर आउट किया।
पाकिस्तान ने 13 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। कामरान अकमल 77 और मकसूद 24 रन बना कर खेल रहे हैं।
शारजीत खान के रूप में लगा पहला झटका। अनुरीत सिंह ने किया 72 रन पर आउट।
पाकिस्तान ने 10 ओवर में 132 रन बनाए। मैदान पर इस समय कामरान अकमल 63 और शरजील 66 रन बनाकर खेल रहे हैं।
पाकिस्तान ने 9 ओवर में 107 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए शरजील 60 और कामरान 44 बनाकर खेल रहे हैं।
पाकिस्तान की टीम ने 8 ओवर में 95 रन बनाए। शरजील 49 और कामरान 43 रन बना कर खेल रहे हैं।
पाकिस्तान ने 7 ओवर में 84 रन बनाए।
पाकिस्तान की टीम ने 6 ओवर में 68 रन बना लिए हैं.
पाकिस्तान की टीम ने 5 ओवर में 53 रन बनाए।
पाकिस्तान की टीम ने 4 ओवर में 42 बना दिए है। शरजील 24 और कामरान 16 रन बना कर खेल रहे हैं।
पाकिस्तान ने दो ओवर में बिना किसी नुकसान के बनाए दो रन।
पाकिस्तान ने पहले ओवर में बिना किसी नुकसान के बनाए 6 रन।
इंडिया चैंपियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
यहां देखें दोनों देशों की टीम
पाकिस्तान चैंपियंस (प्लेइंग इलेवन): कामरान अकमल (विकेटकीपर), शरजील खान, सोहैब मकसूद, शोएब मलिक, यूनिस खान (कप्तान), मिस्बाह-उल-हक, शाहिद अफरीदी, वहाब रियाज, सोहेल तनवीर, आमिर यामीन, सोहेल खान
इंडिया चैंपियंस (प्लेइंग इलेवन): रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), अंबाती रायडू, सुरेश रैना, गुरकीरत सिंह मान, इरफान पठान, यूसुफ पठान, पवन नेगी, हरभजन सिंह (कप्तान), अनुरीत सिंह, आरपी सिंह, धवल कुलकर्णी।
Edited By
Edited By