India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में होने वाले महामुकाबले का सभी इंतजार कर रहे हैं। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले के शुरू होने में सिर्फ एक दिन बचा है। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जो भारतीय समयानुसार दोपहर डेढ़ बजे शुरू होगा। इस मैच से पहले दोनों देशों के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इस मैच को लेकर अपनी राय रखी है और अपनी-अपनी फेवरेट टीम बताई है। इस तरह से दोनों देशों के दिग्गज आमने-सामने आ गए हैं।
भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कहा, ‘भारत काफी मजबूत है। पाकिस्तान में जरूर कुछ ऐसे अच्छे खिलाड़ी हैं जो इंडिविजुअल बेसिस पर आपकी नैया पार लगा दें, लेकिन अगर दोनों टीमों को ओवरऑल ऑन पेपर देखें तो भारत बहुत संतुलित टीम लग रही है। टीम की बैटिंग काफी तगड़ी है, साथ ही स्पिन भी अच्छी है। पाकिस्तान की तरफ नजर डालता हूं तो प्लेयर इंडिविजुअल काफी अच्छे हैं। लेकिन टीम का भारत को हराना इतना आसान नहीं होगा।’
Axar Patel said – “If you ask me, I feel that if India vs Pakistan becomes the Final, it will be a very important match and everyone will enjoy it. So, India vs Pakistan”. (Star Sports). pic.twitter.com/6YLNnsay77
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) February 22, 2025
---विज्ञापन---
भारत के पास काफी स्पिनर हैं- राशिद
इस पैनल में पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ भी मौजूद थे। उन्होंने मैच को लेकर कहा, ‘इस समय सभी यह बात कर रहे हैं कि भारत के पास काफी स्पिनर हैं। हम भी ऐसा कह रहे हैं। 2017 में जब हम चैम्पियंस ट्रॉफी जीते, तब भी हमारी टीम में चार स्पिनर मौजूद थे। जब किसी टीम के पास ऐसे बल्लेबाज होते हैं, जो स्पिन भी करा सकते हैं तो वह टीम हमेशा डॉमिनेट करती हैं। इससे कप्तान के पास वैरायटी आ जाती है।’
यह भी पढ़ें: CT 2025: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले युवराज सिंह की बड़ी भविष्यवाणी, 60 गेंद में शतक लगाएगा ये बल्लेबाज
भारत ने काफी गलतियां की- आमिर
मैच को लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने कहा, ‘इंडिया-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के दिन जो टीम कम गलतियां करती है, उसके जीतने के चांस बढ़ते हैं। टीम इंडिया ऑन पेपर काफी मजबूत नजर आ रही है। उनका हालिया बाइलेटरल सीरीज में प्रदर्शन भी काफी धांसू रहा है। लेकिन टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ जो चैम्पियंस ट्रॉफी में मैच खेला, उसमें टीम ने काफी गलतियां की। पाकिस्तान के खिलाफ मैच प्रैशर वाला गेम होगा। ऐसे में टीम इंडिया अगर बांग्लादेश जैसी गलती पाकिस्तान के खिलाफ करती है तो फिर वो हार भी सकती है।’
वहीं पाकिस्तान के पूर्व ओपनर अहमद शहजाद ने कहा, ‘हमारी टीम ने आखिरी मैच बहुत साधारण खेला है। जब आप 320 रन चेस करते हैं तो बहुत जरूरी होता है कि पहले 10 ओवर में टीम को अच्छी शुरुआत मिले। बाबर आजम से बड़ी उम्मीदें थीं। फखर जमान के इंजर्ड होने के बाद और जिस तरह की इनिंग उन्होंने खेली, इसमें कोई शक नहीं है कि काफी स्लो खेले, जिससे पाकिस्तान को नुकसान हुआ है। लेकिन हमें यह भी समझना पड़ेगा कि इंडिया पाकिस्तान के मैच में पिछली सारी बाते भुला दी जाती हैं।’
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: ‘टीम इंडिया फेवरेट है’, पूर्व पाक क्रिकेटर ने पाकिस्तान नहीं बल्कि भारत को बताया जीत का दावेदार