---विज्ञापन---

खेल

पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज का कबूलनामा, भारत के इस खिलाड़ी को बताया सबसे मुश्किल बल्लेबाज

Champions Trophy में भारत-पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को होने वाले मैच से पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Feb 19, 2025 13:54
Hasan Ali Team India

Hasan Ali on Rohit Sharma: पाकिस्तान में बेशक चैम्पियंस ट्रॉफी की शुरुआत बुधवार से हो रही है, लेकिन फैंस को असली इंतजार तो भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का है। यह महामुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 23 फरवरी को होना है। इस मैच से पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है और उन्हें सबसे मुश्किल बल्लेबाज बताया है।

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में सबकी निगाहें रोहित पर टिकी होंगी, जहां उनसे टीम और फैंस को एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी। भारत के लिहाज से अच्छी बात यह है कि रोहित इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़कर इस मेगा इवेंट से पहले फॉर्म में आ गए है, जिसका टीम इंडिया को निश्चित तौर पर फायदा मिलेगा।

---विज्ञापन---

हसन पहले भी कर चुके हैं रोहित की तारीफ

ऐसा पहली बार नहीं है, जब हसन अली ने रोहित की तारीफ की है। उन्होंने इससे पहले साल 2021 में भी ‘हिटमैन’ की तारीफ की थी। तब एंकर ने उनसे एक सवाल पूछा था कि, ‘आपको कभी गेंदबाजी के दौरान बैटिंग कर रहे बल्लेबाज को लेकर ऐसा लगा कि यार यह क्या कर रहा है। इसको कैसे आउट करूं।’ एंकर के इस सवाल पर पाक गेंदबाज ने जवाब देते हुए कहा था, हां बिल्कुल, हमारे रोहित भाई को वर्ल्ड कप में देखकर ऐसा लगा था, जहां वो शतक जड़ने के बाद भी जल्दी आउट नहीं हो रहे थे।’


यह भी पढ़ें: कभी जीता था चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब, अब टूर्नामेंट में ही नहीं है ये टीमें

हसन नहीं है चैम्पियंस ट्रॉफी टीम का हिस्सा

पाकिस्तान के गुजरांवाला में जन्मे इस तेज गेंदबाज ने भारत में होने वाले 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से एक भी वनडे मैच नहीं खेला है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान टेस्ट टीम में वापसी की, लेकिन बाद में उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। वो इस समय पाकिस्तान की चैम्पियंस ट्रॉफी टीम का हिस्सा नहीं हैं।

पिछले सीजन में हसन के नाम थे सबसे ज्यादा विकेट

चैंपियंस ट्रॉफी के पिछले एडीशन में वे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। तब उन्होंने पांच मैचों में 14.69 की औसत से 13 विकेट झटके थे। भारत के खिलाफ फाइनल में उन्होंने सिर्फ 19 रन देकर तीन विकेट लिए थे, जिसके दम पर टीम ने फाइनल में भारत को 180 रनों से रौंद दिया था।

यह भी पढ़ें: CT 2025: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले कीवी टीम को मिली बड़ी राहत, फिट हो गया धांसू बल्लेबाज

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Feb 19, 2025 01:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें