---विज्ञापन---

खेल

IND vs NZ: ‘गोल्फर’ के खिलाफ विराट का रिकॉर्ड दमदार लेकिन एक कसर बाकी, फाइनल में निकालनी पड़ेगी काट

Virat Kohli: चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा। इस मैच में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को कीवी कप्तान मिचेल सेंटनर से सावधान रहना होगा।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Mar 8, 2025 11:19
New Zealand Virat Kohli

Virat Kohli: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला दुबई में रविवार को होना है। इस मैच में सबकी नजरें एक बार फिर दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पर होंगी, जो अपनी जोरदार पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ टीम को जीत दिला चुके हैं। टीम को एक बार फिर से उनसे एक ऐसी ही पारी की उम्मीद होगी। भारत बेशक अब तक टूर्नामेंट में अपने सभी मैच जीता हो, लेकिन फाइनल में उसकी राह आसान नहीं रहने वाली है। विराट को फाइनल में कीवी कप्तान मिचेल सेंटनर से सतर्क रहने की जरूरत है।

खुद को क्रिकेटर से ज्यादा गोल्फर मानने वाले सेंटनर ने अब तक चैम्पियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है। सेंटनर के खिलाफ विराट के रिकॉर्ड को देखें तो उन्होंने अब तक वनडे में उनकी 259 गेंदों का सामना किया है और इतनी गेंदों पर उन्होंने 180 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 60 रहा है। बड़ी बात यह है कि इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट केवल 69 है। ध्यान देने वाली बात यह है कि विराट ने 259 गेंदों में से 109 गेंदों पर कोई रन नहीं बनाया है। विराट के बल्ले से इस दौरान पांच चौके और दो छक्के निकले। फाइनल में विराट को रोकने के लिए सेंटनर मिडिल ओवर्स में गेंदबाजी करने नजर आ सकते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: CT 2025: फाइनल से पहले टीम इंडिया को मिली गुड न्यूज, भारत ने कर ली तीसरी बार खिताब जीतने की तैयारी!

न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट का रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के खिलाफ 32 वनडे मैचों में कोहली ने 57.10 की औसत से 6 शतक और 9 फिफ्टी सहित कुल 1656 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 154 रन है, जो उन्होंने 2016 में मोहाली में बनाया था। ICC इवेंट्स की बात करें तो उन्होंने तीन पारियों में कुल 213 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक फिफ्टी शामिल है। विराट के पास फाइनल में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है।

---विज्ञापन---

विराट के पास सचिन को पछाड़ने का मौका

विराट अगर इस मैच में 95 रन बनाने में कामयाब रहते हैं तो वो सचिन को पछाड़कर भारत की ओर से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन ने इस फॉर्मेट में 1750 रन बनाए हैं। वहीं विराट ने कीवियों के खिलाफ अब तक 1656 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: CT 2025: क्या बदल गया फाइनल का समय, जानें दुबई में कितने बजे शुरू होगा मैच?

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Mar 08, 2025 11:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें