Rishabh Pant Six: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंटरनेशनल क्रिकेट में दमदार वापसी कर बता दिया है कि उन्हें 'चैंपियन' क्यों कहा जाता है। पंत ने बुधवार को टी-20 वर्ल्ड कप 2024के तहत आयरलैंड के खिलाफ मुश्किल पिच पर तूफानी बल्लेबाजी की। तीसरे नंबर पर उतरे पंत ने 26 गेंदों में 3 चौके-2 छक्के ठोक 138.46 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 36 रन जड़े। पंत टीम इंडिया को जीत दिलाकर ही मैदान से लौटे। इस दौरान उन्होंने अनोखा छक्का लगाकर भारतीय टीम को जीत दिलाई।
13वें ओवर में जड़ा रिवर्स स्कूप SIX
पंत ने अपनी स्टाइलिश बल्लेबाजी का ये नजारा 13वें ओवर में दिखाया। बैरी मैक्कार्थी की पहली गेंद पर पंत कोई रन नहीं बना पाए। वह गेम को थोड़ा जल्दी फिनिश करना चाहते थे। टीम इंडिया भी 12 ओवर में 91 के स्कोर पर पहुंच चुकी थी। अब उसे जीत के लिए 6 रनों की जरूरत थी। ऐसे में पंत ने इसी गेंद पर गेम को फिनिश करना चाहा।
रवि शास्त्री ने की तारीफ
मैक्कार्थी ने जैसे ही इस ओवर की दूसरी गेंद डाली, पहले से तैयार पंत ने जैसे ही बॉल को ऑफ स्टंप से बाहर जाता देखा, उन्होंने दूसरी दिशा में अपनी बॉडी घुमाई और रिवर्स स्कूप स्वीप लगाकर गेंद को हवाई यात्रा करा दी। पंत के इस छक्के के साथ ही भारत ने ये मैच जीत लिया। इस छक्के ने कमेंट्री बॉक्स में बैठे रवि शास्त्री को भी गदगद कर दिया। वे इस छक्के की तारीफ में कसीदे पढ़ते नजर आए।
जेम्स एंडरसन की भी की थी कुटाई
पंत ने इस छक्के के साथ ही 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट की याद दिला दी। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पंत ने इसी तरह रिवर्स स्कूप लगाकर दुनिया के शीर्ष गेंदबाज जेम्स एंडरसन की धज्जियां उड़ा दी थीं। पंत के सामने एंडरसन बेबस नजर आए थे। पंत ने 89 के स्कोर पर भी बेखौफ बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए इंग्लिश फील्डरों को खूब छकाया था।