Team India Captain: रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि अब टीम इंडिया का अगला कप्तान कौन होगा? हालांकि इसको लेकर शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह का नाम सामने निकलकर आ रहा है। दरअसल इंग्लैंड दौरे से पहले 7 मई को रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। अब टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान की जरुरत है। वहीं अब नए कप्तान को लेकर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज आर अश्विन ने शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह से पहले दूसरे खिलाड़ी का नाम सुझाया है।
ये खिलाड़ी बने अगला कप्तान
टीम इंडिया के अगले टेस्ट कप्तान के रूप में शुभमन गिल का नाम सबसे आगे चल रहा है। हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि जसप्रीत बुमराह को अगला कप्तान बनना चाहिए, लेकिन अभी तक बीसीसीआई ने अगले कप्तान के नाम का ऐलान नहीं किया है। वहीं अब टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज आर अश्विन ने अगले कप्तान को लेकर कहा है कि “सबसे पहले, हर कोई कह रहा है कि गिल कप्तान हैं। हर कोई उसी दिशा में जा रहा है। लेकिन जसप्रीत बुमराह में एक बड़ा विकल्प है, और हम रवींद्र जडेजा को क्यों भूल गए? यदि आप कप्तान के रूप में किसी नए व्यक्ति को चुनने के लिए तैयार हैं, तो मैं कहूंगा कि गिल पूर्णकालिक आधार पर काम सौंपने से पहले दो साल के लिए किसी अनुभवी व्यक्ति का सहायक क्यों नहीं बनाया जाए?”
Ravi Ashwin said : “There is another name I want to add to this list. That is Ravindra Jadeja. A captain has to be an automatic choice and should part of playing XI — Jadeja is the most experienced. They can make him the captain for 2 years.” (YT)
---विज्ञापन---— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) May 15, 2025
हालांकि जडेजा के कप्तान बनने की चर्चा ज्यादा नहीं हो रही है, लेकिन अब रोहित शर्मा, विराट कोहली और आर अश्विन के बाद जडेजा ही टेस्ट टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी है। टेस्ट क्रिकेट में जडेजा के आंकड़े भी काफी शानदार है, लेकिन उनको कप्तानी का उतना अनुभव नहीं है।
20 जून से शुरू होगी टेस्ट सीरीज
आईपीएल 2025 के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। जिसका पहला मैच 20 जून को खेला जाएगा। इस सीरीज को लेकर जल्द ही बीसीसीआई टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है।
ये भी पढ़ें:- RCB vs KKR: प्रैक्टिस छोड़ ये क्या करने लगे टिम डेविड? सोशल मीडिया पर वायरल मजेदार VIDEO