---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: ऋषभ पंत के दोनों पारियों में शतक जड़ने पर बड़ी बात कह गए संजीव गोयनका, सामने आया पहला रिएक्शन

IND vs ENG: भारतीय सुपरस्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत ने इस टेस्ट मैच की दोनों ही पारियों में शानदार शतक जड़ा। जिसको देखकर लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के मालिक संजीव गोयनका भी खुद को रोक नहीं सके और सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ करने लगे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Aditya Updated: Jun 23, 2025 21:35
Rishabh Pant and Sanjiv Goenka
Rishabh Pant and Sanjiv Goenka

IND vs ENG: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत ने बल्ले के साथ बेहद निराश किया। हालांकि उन्होंने सीजन के आखिरी मुकाबले में धमाकेदार शतक जड़ा था। अपने उसी फॉर्म को ऋषभ पंत ने हेडिंग्ले टेस्ट मैच में भी जारी रखा है। भारतीय सुपरस्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत ने इस टेस्ट मैच की दोनों ही पारियों में शानदार शतक जड़ा। जिसको देखकर लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के मालिक संजीव गोयनका भी खुद को रोक नहीं सके और सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ करने लगे।

ऋषभ पंत के शतक पर बोले संजीव गोयनका

हेडिंग्ले टेस्ट मैच की पहली पारी में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 134 रन बनाए तो वहीं दूसरी पारी में भी 118 रन जोडे़। जिसके कारण ही मौजूदा समय में भारतीय टीम एक मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। पंत के शानदार प्रदर्शन को देखकर बिजनेसमैन और लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने सोशल मीडिया पर कहा, ‘बहुत अच्छा, बैक टू बैक ऋषभ पंत के 2 शतक आक्रामक, साहसी, शानदार। इतिहास में टेस्ट की दोनों पारियों में शतक बनाने वाले केवल दूसरे विकेटकीपर। केएल राहुल को भी शानदार शतक करे लिए बधाई।’

---विज्ञापन---

रिकॉर्ड्स की बारिश कर बैठे ऋषभ पंत

धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करने वाले ऋषभ पंत ने इस मुकाबले में कुल 9 छक्के जड़े हैं। इसी के साथ वो इंग्लिश सरजमीं पर एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। एंड्रयू फ्लिंटॉफ और बेन स्टोक्स ने भी 9-9 छक्के जड़े हैं। इतना ही नहीं वो पहले एशियाई विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। जिन्होंने एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ा है। आपको बता दें कि संजीव गोयनका ने पहले शतक के बाद भी पंत को सोशल मीडिया पर बधाई दी थी।

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: केएल राहुल का इंग्लैंड में बड़ा रिकॉर्ड, दिग्गजो को भी छोड़ दिया पीछे

First published on: Jun 23, 2025 09:35 PM

संबंधित खबरें