IND vs ENG, 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई 2025 से शुरू होने वाला है। यह मैनचेस्टर के प्रसिद्ध ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड में देखने को मिलेगा। लॉर्ड्स में भारत को हार का सामना करना पड़ा था और उनके पास मैनचेस्टर में जीत दर्ज करके इंग्लिश टीम से बदला लेने का सबसे अच्छा मौका है। चौथे टेस्ट से पहले अब भारतीय टीम मैनचेस्टर पहुंच चुकी है।
चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने मैनचेस्टर में रखा कदम
हाल ही में बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भारतीय खिलाड़ियों की कुछ खास तस्वीरें डाली। इसमें देखा जा सकता है कि टीम के सभी खिलाड़ी मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट के लिए पहुंच चुके हैं। भारतीय टीम के प्लेयर्स थोड़े सीरियस नजर आए लेकिन हमेशा की तरह ‘मियां भाई’ मोहम्मद सिराज ने अपने चेहरे पर मुस्कुराहट बनाए रखी।
— BCCI (@BCCI) July 20, 2025
---विज्ञापन---
भारत ने मैनचेस्टर में कभी नहीं जीता है टेस्ट मैच
भारत ने मैनचेस्टर में चुनिंदा टेस्ट मैच खेले हैं लेकिन उन्हें कभी जीत नहीं मिली है। 9 मैचों में से टीम इंडिया को 4 में हार मिली है और 5 ड्रॉ साबित हुए हैं। भारत अभी भी ओल्ड ट्रैफर्ड में अपनी पहली जीत तलाश रहा है। दोनों टीमों के बीच इस क्रिकेट ग्राउंड पर आखिरी मैच 2014 में देखने को मिला था। इसमें भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड ने भारत को एक पारी और 54 रन से मात दे दी थी। यह भारत के लिए सबसे बड़ी हार में से एक थी।
India’s record at the Old Trafford:
Matches – 9.
Won – 0.
Lost – 4.
Draw – 5. pic.twitter.com/Awvk5nLniN— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 16, 2025
क्या गिल सेना ले पाएगी लॉर्ड्स टेस्ट का बदला?
लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय टीम जीत के बेहद करीब थी। गिल्ड एंड कंपनी को जीत के लिए 193 रन चाहिए थे लेकिन टॉप ऑर्डर कुछ खास नहीं कर पाया। रविंद्र जडेजा एक ओर से टिके रहे और उन्हें अंत में नितीश रेड्डी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह का साथ मिला। उन्होंने मैच को खींचने और जीत के करीब जाने की कोशिश की। हालांकि, शोएब बशीर की गेंद पर सिराज ने डिफेंस किया लेकिन गेंद घूमकर स्टंप्स पर लग गई। भारत ने अपना चौथा विकेट गंवा दिया और 22 रन से इंग्लैंड ने जीत दर्ज की। अब गिल सेना चौथे टेस्ट में विजय प्राप्त करके सीरीज को 2-2 की बराबरी पर लाने की कोशिश कर सकती है।
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट से अर्शदीप बाहर, टीम इंडिया में CSK के तेज गेंदबाज की एंट्री! करेंगे डेब्यू?