---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया पहुंची मैनचेस्टर, लॉर्ड्स में मिली हार का बदला लेने के लिए तैयार गिल सेना!

भारत और इंग्लैंड के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड में मैच देखने को मिलने वाला है। अब चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम मैनचेस्टर पहुंच चुकी है। खिलाड़ियों की कुछ खास तस्वीरें भी सामने आई हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Updated: Jul 20, 2025 10:33
IND vs ENG, Jasprit Bumrah, Rishabh Pant, Shubman Gill
भारतीय टीम पहुंची मैनचेस्टर (Image Credit: Instagram/Indiancricketteam)

IND vs ENG, 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई 2025 से शुरू होने वाला है। यह मैनचेस्टर के प्रसिद्ध ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड में देखने को मिलेगा। लॉर्ड्स में भारत को हार का सामना करना पड़ा था और उनके पास मैनचेस्टर में जीत दर्ज करके इंग्लिश टीम से बदला लेने का सबसे अच्छा मौका है। चौथे टेस्ट से पहले अब भारतीय टीम मैनचेस्टर पहुंच चुकी है।

चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने मैनचेस्टर में रखा कदम

हाल ही में बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भारतीय खिलाड़ियों की कुछ खास तस्वीरें डाली। इसमें देखा जा सकता है कि टीम के सभी खिलाड़ी मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट के लिए पहुंच चुके हैं। भारतीय टीम के प्लेयर्स थोड़े सीरियस नजर आए लेकिन हमेशा की तरह ‘मियां भाई’ मोहम्मद सिराज ने अपने चेहरे पर मुस्कुराहट बनाए रखी।

---विज्ञापन---

भारत ने मैनचेस्टर में कभी नहीं जीता है टेस्ट मैच

भारत ने मैनचेस्टर में चुनिंदा टेस्ट मैच खेले हैं लेकिन उन्हें कभी जीत नहीं मिली है। 9 मैचों में से टीम इंडिया को 4 में हार मिली है और 5 ड्रॉ साबित हुए हैं। भारत अभी भी ओल्ड ट्रैफर्ड में अपनी पहली जीत तलाश रहा है। दोनों टीमों के बीच इस क्रिकेट ग्राउंड पर आखिरी मैच 2014 में देखने को मिला था। इसमें भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड ने भारत को एक पारी और 54 रन से मात दे दी थी। यह भारत के लिए सबसे बड़ी हार में से एक थी।

क्या गिल सेना ले पाएगी लॉर्ड्स टेस्ट का बदला?

लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय टीम जीत के बेहद करीब थी। गिल्ड एंड कंपनी को जीत के लिए 193 रन चाहिए थे लेकिन टॉप ऑर्डर कुछ खास नहीं कर पाया। रविंद्र जडेजा एक ओर से टिके रहे और उन्हें अंत में नितीश रेड्डी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह का साथ मिला। उन्होंने मैच को खींचने और जीत के करीब जाने की कोशिश की। हालांकि, शोएब बशीर की गेंद पर सिराज ने डिफेंस किया लेकिन गेंद घूमकर स्टंप्स पर लग गई। भारत ने अपना चौथा विकेट गंवा दिया और 22 रन से इंग्लैंड ने जीत दर्ज की। अब गिल सेना चौथे टेस्ट में विजय प्राप्त करके सीरीज को 2-2 की बराबरी पर लाने की कोशिश कर सकती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)


ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट से अर्शदीप बाहर, टीम इंडिया में CSK के तेज गेंदबाज की एंट्री! करेंगे डेब्यू?

First published on: Jul 20, 2025 10:33 AM

संबंधित खबरें