---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: ‘मेहनत से…’, इंग्लैंड को हराकर 58 साल का सूखा खत्म करने के बाद शुभमन गिल ने दी खास प्रतिक्रिया

शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम ने एजबेस्टन में पहला मैच जीता। इंग्लैंड को बहुत बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। अब गिल ने टीम की इस जीत पर प्रतिक्रिया दी है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Updated: Jul 7, 2025 08:51
IND vs ENG, Shubman Gill
शुभमन गिल की प्रतिक्रिया आई (Image via X/ShubmanGill)

Shubman Gill Reacts India Win: शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में बड़ी हार थमाई। गिल को कुछ समय पहले ही भारत का टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया था। उनके लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही और भारत को पहले मुकाबले में इंग्लिश टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। दूसरे मुकाबले में इंडियन टीम ने शानदार वापसी की और गिल कप्तान के तौर पर अपना पहला टेस्ट मैच जीत गए। अब इस 25 वर्षीय खिलाड़ी ने जीत पर चुप्पी तोड़ी है।

भारत की जीत के बाद शुभमन गिल ने क्या कहा?

शुभमन गिल ने भारत की इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा की। इसी बीच उन्होंने  प्रशंसकों को खास मैसेज देते हुए लिखा, ‘मेहनत से प्यार करते रहिए और गेम आपको इसका फल देगा।’

---विज्ञापन---

एजबेस्टन में 58 साल का सूखा हुआ खत्म

एजबेस्टन में भारत का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। हालिया मैच से पहले यहां भारतीय टीम ने एक भी टेस्ट मुकाबला नहीं जीता था। 1967 में पहली बार मंसूर पटौदी की कप्तानी में एजबेस्टन में मैच हुआ था, जिसमें भारत को हार मिली थी। इसके बाद भी टीम इंडिया की हालत पतली रही। हालांकि, अब शुभमन गिल ने भारत की किस्मत पूरी तरह से बदल दी है और वो 58 साल के सूखे के बाद आखिर टीम को जीत दिलाने में सफल रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

भारत ने इंग्लैंड को कितने रनों से हराया?

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने 608 रन का लक्ष्य रखा था। चौथे दिन के अंत तक इंग्लैंड ने 72 रन बनाकर 3 विकेट गंवा दिए थे। भारत को दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन सिर्फ 7 विकेट झटकने थे। आकाश दीप की शानदार गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने जलवा बिखेरा। उन्होंने इंग्लैंड की दूसरी पारी में कुल 6 बल्लेबाजों के विकेट झटके। भारत ने 271 रनों पर इंग्लैंड को ढेर किया और 336 रनों से विजय प्राप्त की। शुभमन गिल की अगुवाई में मिली इस जीत को हमेशा याद रखा जाएगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)


ये भी पढ़ें:-  IND vs ENG: एजबेस्टन में हारते ही इंग्लैंड टीम में बड़ा बदलाव, इस खूंखार गेंदबाज की हुई वापसी, लॉर्ड्स में बरपाएगा कहर

First published on: Jul 07, 2025 08:51 AM

संबंधित खबरें