---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: क्या ऋषभ पंत की वजह से हारी टीम इंडिया? कप्तान शुभमन गिल के बयान से मची खलबली

इंग्लैंड और भारत के बीच लॉर्ड्स में हुए तीसरे टेस्ट मैच का अंत हो गया है। इस मुकाबले में भारत को मात्र 22 रन से हार मिली। अब शुभमन गिल का एक बयान आया है, जिसने खलबली मचा दी है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Updated: Jul 15, 2025 11:57
IND vs ENG, Shubman Gill, Rishabh Pant
ऋषभ पंत का विकेट पड़ा भारी?

IND vs ENG, 3rd Test: भारत को लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 22 रन से बड़ी हार मिली। जीत के इतने करीब आने के बावजूद हारना फैंस का दिल तोड़ गया। अब शुभमन गिल ने इस हार पर बात की और बताया कि कहां से मैच भारत की पकड़ मैच से छूट गया। उन्होंने ऋषभ पंत के रन आउट के विषय पर बात की और कहा कि उनसे स्थिति को परखने में गलती हो गई।

शुभमन गिल के बयान से मची खलबली

लॉर्ड्स टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस देखने को मिली। इसी बीच शुभमन गिल ने कहा कि ऋषभ पंत का तीसरे दिन रन आउट मैच का सबसे बड़ा पल था और उन्हें पता था कि पांचवें दिन बल्लेबाजी मुश्किल होगी। उन्होंने इसी बीच बताया कि ऋषभ पंत से चीजों को समझने में गलती हो गई। उन्होंने कहा, ‘हम हमेशा ही टीम को पहले रखने के बारे में बात करते हैं। हालांकि, मुझे लगता है कि यह जजमेंट के मामले में एक बड़ी गलती थी, इसके बजाय यह मानना कि कोई अपने 100 के बारे में सोच रहा था।’

---विज्ञापन---

शुभमन गिल ने आगे कहा, ‘केएल राहुल ने भले ही ऋषभ को बोला होगा कि अगर मैं लंच के पहले 100 बना लूंगा, तो अच्छा होगा। अगर बल्लेबाज 99 पर खेल रहा होता है, तो वो दबाव महसूस करता है। हालांकि, मैं यह नहीं कहूंगा कि ऋषभ पंत का विकेट केएल राहुल के निजी कीर्तिमान की वजह से गिरा। चीजों को परखने के मामले में गलती हुई है। ऋषभ ने फैसला लिया था। जोखिम वाले छोर पर केएल भाई थे। मैं यही कहूंगा कि यह स्थिति को परखने में मात्र एक गलती थी। यह किसी भी बल्लेबाज के साथ हो सकता है।’

लक्ष्य का पीछा करने में भारतीय बल्लेबाज रहे असफल

भारत को इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए 193 रन बनाने थे। एक मौके पर भारत 40 पर एक विकेट गंवा चुका था। उनके लिए जीत आसान लग रही थी। इसके बाद अचानक भारत के विकेट गिरते गए। यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत और वॉशिंगटन सुंदर जैसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। रविंद्र जडेजा टीम को जीत के करीब लेकर जा रहे थे लेकिन मोहम्मद सिराज का विकेट गिर गया और टीम 22 रन से हार गई।


ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को क्यों मिली करारी हार? एलिस्टर कुक ने बताया असली कारण

First published on: Jul 15, 2025 11:57 AM

संबंधित खबरें