IND vs ENG, 3rd Test: भारत को लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 22 रन से बड़ी हार मिली। जीत के इतने करीब आने के बावजूद हारना फैंस का दिल तोड़ गया। अब शुभमन गिल ने इस हार पर बात की और बताया कि कहां से मैच भारत की पकड़ मैच से छूट गया। उन्होंने ऋषभ पंत के रन आउट के विषय पर बात की और कहा कि उनसे स्थिति को परखने में गलती हो गई।
शुभमन गिल के बयान से मची खलबली
लॉर्ड्स टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस देखने को मिली। इसी बीच शुभमन गिल ने कहा कि ऋषभ पंत का तीसरे दिन रन आउट मैच का सबसे बड़ा पल था और उन्हें पता था कि पांचवें दिन बल्लेबाजी मुश्किल होगी। उन्होंने इसी बीच बताया कि ऋषभ पंत से चीजों को समझने में गलती हो गई। उन्होंने कहा, ‘हम हमेशा ही टीम को पहले रखने के बारे में बात करते हैं। हालांकि, मुझे लगता है कि यह जजमेंट के मामले में एक बड़ी गलती थी, इसके बजाय यह मानना कि कोई अपने 100 के बारे में सोच रहा था।’
शुभमन गिल ने आगे कहा, ‘केएल राहुल ने भले ही ऋषभ को बोला होगा कि अगर मैं लंच के पहले 100 बना लूंगा, तो अच्छा होगा। अगर बल्लेबाज 99 पर खेल रहा होता है, तो वो दबाव महसूस करता है। हालांकि, मैं यह नहीं कहूंगा कि ऋषभ पंत का विकेट केएल राहुल के निजी कीर्तिमान की वजह से गिरा। चीजों को परखने के मामले में गलती हुई है। ऋषभ ने फैसला लिया था। जोखिम वाले छोर पर केएल भाई थे। मैं यही कहूंगा कि यह स्थिति को परखने में मात्र एक गलती थी। यह किसी भी बल्लेबाज के साथ हो सकता है।’
SHUBMAN GILL ON RISHABH PANT’S RUN OUT:
---विज्ञापन---– “It wasn’t about personal milestones but error of judgement. it was Rishabh Pant’s call and KL Rahul was at danger end”. (Sahil Malhotra). pic.twitter.com/QRGsq8tymB
— Tanuj (@ImTanujSingh) July 14, 2025
लक्ष्य का पीछा करने में भारतीय बल्लेबाज रहे असफल
भारत को इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए 193 रन बनाने थे। एक मौके पर भारत 40 पर एक विकेट गंवा चुका था। उनके लिए जीत आसान लग रही थी। इसके बाद अचानक भारत के विकेट गिरते गए। यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत और वॉशिंगटन सुंदर जैसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। रविंद्र जडेजा टीम को जीत के करीब लेकर जा रहे थे लेकिन मोहम्मद सिराज का विकेट गिर गया और टीम 22 रन से हार गई।
Grit.
That will be India’s biggest takeaway from the match. So close yet so far. England was the better team and neither Stokes nor Jadeja deserved to be on the losing side, unfortunately, in sport, there’s only one winner. pic.twitter.com/QstvqroSYt
— Gargi Raut (@gargiraut15) July 14, 2025
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को क्यों मिली करारी हार? एलिस्टर कुक ने बताया असली कारण