IND vs ENG: इंग्लैंड के दौरे के लिए जब शुभमन गिल को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया था तो कई लोग इसकी आलोचना कर रहे थे। इंग्लैंड पहुंचते ही पहले ही मैच में शुभमन गिल ने शतक जड़ अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को भले ही पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन दूसरे मैच में भी कप्तान गिल का बल्ला जमकर गरजा। वो बल्लेबाजी करने उतरे तो ऐसा लगा कि वो ड्रेसिंग रूम से ही सेट होकर आए हैं। उन्होंने इंग्लिश गेंदबाजों को थकाते हुए पहले दिन अपना शतक पूरा किया। इसके बाद दूसरी दिन जब वो बल्लेबाजी करने के लिए उतरे तो दोहरा शतक पूरा किया। रवींद्र जडेजा को उनका भरपूर साथ मिला और टीम इंडिया का स्कोर पहली पारी में 500 के पार पहुंचा। इस मैच में गिल ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। इसी के साथ वो वनडे और टेस्ट दोनों फॉर्मेट में दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए हैं।
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…
ये भी पढ़िए- IND vs ENG: शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा के पलटवार से इंग्लैंड हुआ पस्त, दोनों ने मिलकर किया ये ‘चमत्कार’