---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: बुमराह और सिराज पर भड़के रिकी पोंटिंग, सरेआम सुनाई खरी खोटी

Ricky Ponting: रिकी पोटिंग ने भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की आलोचना की है। उनका मानना है कि बुमराह और सिराज चौथे टेस्ट मैच में विफल रहे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Jul 27, 2025 12:30

Ricky Ponting: मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन सबने देखा। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों के सामने बल्लेबाजी की और 669 का विशाल स्कोर बना दिया। भारतीय गेंदबाज किसी भी प्रकार से अच्छी गेंदबाजी करते हुए नजर नहीं आए। खासकर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने धीमी गेंदबाजी की। दोनों की खराब गेंदबाजी के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने सिराज और बुमराह की आलोचना की है।

---विज्ञापन---

नाराज दिखे पोंटिंग

पोंटिंग ने जसप्रीत बुमराह और सिराज पर बात करते हुए स्काई स्पोर्ट्स पर कहा कि ईमानदारी से कहूं तो बुमराह इस मैच की शुरुआत से ही थोड़े फीके लग रहे थे। आप उनकी गति देखिए। पूरे मैच में उनकी गति औसतन 82, 83 मील प्रति घंटा रही, जो शायद उनकी सामान्य गति से तीन, चार या पांच मील कम है। लेकिन आपको इंग्लैंड के बल्लेबाजों को भी श्रेय देना होगा। मुझे लगता है कि डकेट और क्रॉली ने शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाजी आक्रमण पर काफी दबाव डाला। इसीलिए इस खेल को टेस्ट क्रिकेट कहा जाता है। हां, यह एक परीक्षा है। यह एक शारीरिक, मानसिक और एक चुनौती है। बुमराह और सिराज के इस टेस्ट सीरीज में ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने को लेकर हमेशा चिंता बनी रहती थी।

ऐसा रहा दोनों गेंदबाजों का प्रदर्शन

जसप्रीत बुमराह ने अपने टेस्ट करियर में पहली बार एक पारी में 100 से अधिक रन खर्च किए। उन्होंने इस मैच में 33 ओवर गेंदबाजी करते हुए 112 रन खर्च किए। इसके अलावा मोहम्मद सिराज ने भी जमकर रन लुटाए। उन्होंने 30 ओवर में 140 रन खर्च किए। बुमराह ने 2 विकेट लिए, जबकि सिराज को 1 सफलता मिली। भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट रवींद्र जडेजा ने लिए। रवींद्र जडेजा ने 11 ओवर में 55 रन खर्च किए और 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।

---विज्ञापन---

ऐसा है मैच का हाल

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 358 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 669 रन बनाए। भारतीय टीम दूसरी पारी में चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 174 रन बना चुकी है। फिलहाल भारतीय टीम 137 रनों से पीछे है।

First published on: Jul 27, 2025 06:40 AM

संबंधित खबरें