Ravindra jadeja On R. Ashwin 500 test wickets : हैदराबाद और विशाखापट्टनम टेस्ट के बाद सीरीज का तीसरा मैच गुजरात के राजकोट में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने टेस्ट से एक दिन पहले अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। वहीं इंग्लैंड ने राजकोट टेस्ट से एक दिन पहले अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान भी कर दिया है। इसके अलावा भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने आर अश्विन को लेकर एक बयान दिया। जडेजा के इस बयान को बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर शेयर किया है। जिसमें वह अश्विन के 500 विकेट को लेकर बोलते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि अश्विन के टेस्ट में 499 विकेट पूरे हो गए हैं। वह 500 विकेट का आंकड़ा छूने से सिर्फ एक विकेट दूर है।
राजकोट में अश्विन के होंगे 500 विकेट
रविचंद्रन अश्विन के टेस्ट क्रिकेट में 499 टेस्ट विकेट पूरे हो गए हैं। जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि अश्विन राजकोट टेस्ट में 500 विकेट का आंकड़ा छू सकते हैं। इसपर जडेजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि मैं उनके साथ 12-13 साल से खेल रहा हूं और टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेना काफी बड़ी बात होती है। मैं उनके लिए काफी खुश हूं कि वह टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट का आंकड़ा छूने वाले हैं। मुझे लगा था कि वह हैदराबाद टेस्ट मैच में 500 विकेट का आंकड़ा छू लेंगे। पर यह संभव नहीं हो पाया। मगर मुझे इस बात की खुशी भी है कि वह अपना 500वां विकेट मेरे होम टाउन राजकोट में पूरा करेंगे।
Local lad @imjadeja has a special wish for @ashwinravi99, who is one wicket away from 5⃣0⃣0⃣ Test wickets 😃👌#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/zGn1B8IZrb
— BCCI (@BCCI) February 14, 2024
---विज्ञापन---
2 टेस्ट में ले चुके हैं 9 विकेट
रविचंद्रन अश्विन इस सीरीज में कमाल की लय में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने हैदराबाद टेस्ट में भी शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 3 विकेट हासिल किए थे। जिसके बाद सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच विशाखापट्टनम में खेला गया था। इस टेस्ट में अश्विन को पहली पारी में कोई सफलता हाथ नहीं लगी थी, लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में अश्विन ने 3 विकेट निकाले थे। जिसके बाद वह सीरीज में अभी तक 9 विकेट हासिल कर चुके हैं। अब वह जैसे ही राजकोट में एक विकेट लेते हैं। उसके बाद उनके टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे हो जाएंगे।
Ravindra Jadeja on Ashwin milestone
"I am very excited because I have been playing with Ashwin Since 12-13 years. It's a really really very big achievement to complete 500 test Wickets.I thought he would complete his 500 wicket in the first match"pic.twitter.com/oyvzmfSF0N
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) February 14, 2024
अश्विन का शानदार करियर
अश्विन ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। जिसके बाद से वह भारत के लिए अभी तक 97 मैच खेल चुके हैं। इसमें अश्विन ने 23.92 की औसत के साथ 499 विकेट लिए हैं। अश्विन अनिल कुंबले के बाद भारत के लिए टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे गेंदबाज हैं। बता दें कि अश्विन टेस्ट मैच में सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज है। वहीं सबसे तेज 400 विकेट लेने वाले अश्विन दुनिया के सिर्फ दूसरे गेंदबाज हैं।
Ravindra Jadeja wishes to ravichandra Ashwin complete his 500 wicket in test #INDvsENG #3rdtest #rajkot pic.twitter.com/1Zdu36IHaR
— Bazball (@Bazball_) February 14, 2024
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: पांच साल बाद राजकोट में होगा टेस्ट, जानें कैसा रहेगा पिच का मिजाज
ये भी पढ़ें- ICC Rankings: मोहम्मद नबी बने नंबर 1 खिलाड़ी, टॉप 10 में सिर्फ एक भारतीय
ये भी पढ़ें- Mumbai Indians की फ्रेंचाइजी में हुई 3 नए खिलाड़ियों की एंट्री, एक RCB का था हिस्सा!