IND vs ENG Pitch Report: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज 22 जनवरी से होना जा रहा है। पहला मुकाबला ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जाना है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया का निगाहें सीरीज का आगाज जीत के साथ करने पर होंगी। साउथ अफ्रीका की धरती पर आखिरी टी-20 सीरीज में बल्ले से जमकर धमाल मचाने वाले तिलक वर्मा और संजू सैमसन इंग्लैंड टीम के खिलाफ भी रंग जमाने को बेकरार होंगे। वहीं, गेंदबाजी में मोहम्मद शमी के कमबैक पर हर किसी की नजर रहेगी।
कैसी खेलती है ईडन गार्डन्स की पिच?
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जाना है। इस ग्राउंड को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है। कोलकाता के इस मैदान पर जमकर चौके-छक्कों की बरसात होती है। पिच पर बढ़िया बाउंस होने की वजह से गेंद बल्ले पर अच्छा से आती है। इसके साथ ही ईडन गार्डन्स की आउटफील्ड पर काफी तेजी मानी जाती है। हालांकि, शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को भी पिच से अच्छी मदद मिलती है।
A look at the Suryakumar Yadav-led squad for the T20I series against England 🙌#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/nrEs1uWRos
— BCCI (@BCCI) January 11, 2025
---विज्ञापन---
क्या कहते हैं आंकड़े?
ईडन गार्डन्स के मैदान पर अब तक कुल मिलाकर 12 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 5 मैचों में मैदान मारा है, जबकि रनों का पीछा करने वाली टीम ने 7 मैचों में जीत का स्वाद चखा है। यानी कोलकाता के इस ग्राउंड पर चेज करने का फैसला ज्यादा फायदेमंद साबित होता है। ईडन गार्डन्स मैदान पर पहली पारी में एवरेज स्कोर 155 का रहा है। वहीं, दूसरी इनिंग में औसतन स्कोर 137 का है।
पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था। पाकिस्तान ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 201 रन बनाए थे। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ईडन गार्डन्स में 162 रन के लक्ष्य को सफलतापूर्वक चेज किया था, जो इस मैदान पर सबसे बड़ा चेज भी है। साल 2022 में ईडन गार्डन्स के मैदान पर सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों पर 65 रन की धांसू पारी खेली थी। सूर्या की पारी के दम पर भारत ने कैरेबियाई टीम को पटखनी दी थी।