---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: यूंही नहीं बदला मोहम्मद सिराज ने अपना सेलिब्रेशन, खुद बताई इसके पीछे की भावुक वजह

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में मोहम्मद सिराज ने विकेट लेने के बाद एक खास सेलिब्रेशन किया। इसे देख हर कोई हैरान रह गया और अब उन्होंने खुद ही खुलासा कर दिया है कि उन्होंने ये सेलिब्रेशन क्यों किया था।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nikhil Updated: Jul 12, 2025 14:03
Mohammed Siraj
Mohammed Siraj

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे लॉर्ड्स टेस्ट में मोहम्मद सिराज के एक सेलिब्रेशन ने काफी सुर्खियां बटोरीं। इंग्लैंड के बल्लेबाज जेमी स्मिथ को आउट करने के बाद उन्होंने कुछ अलग सा सेलिब्रेशन किया जिसमें उन्होंने विकेट लेने के बाद हाथों से 20 नंबर का इशारा किया। आमतौर पर वो विकेट लेने के बाद स्टार फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो का सेलिब्रेशन कॉपी करते हैं। ऐसे में हर क्रिकेट प्रेमी के मन में सवाल खड़ा हो रहा है कि उनके इस सेलिब्रेशन का मतलब क्या है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्होंने खुद ही इस बात पर चुप्पी तोड़ दी है। आइए आपको भी बताते हैं उन्होंने इसे लेकर क्या कुछ कहा।

सेलिब्रेशन पर सिराज ने क्या कहा

हाल ही में पुर्तगाल के स्टार युवा फुटबॉल खिलाड़ी डियागो जोटा का कार एक्सीडेंट में निधन हो गया था। सिराज पुर्तगाल फुटबॉल टीम के बड़े प्रशंसक हैं। ऐसे में उन्होंने डियागो जोटा को श्रद्धांजलि देते हुए विकेट लेने के बाद उनका सेलिब्रेशन किया। इसको लेकर दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्होंने कहा, “लास्ट मैच में जब हम आ रहे थे तो पता चला था कि डियागो जोटा का कार एक्सीडेंट में डेथ हो गई है। क्योंकि मैं पुर्तगाल का फैन हूं सीआर 7 उसी टीम से खेलता हैं। इससे मुझे इमोशनल फील हुआ। लास्ट मैच में ही मैं ये करना चाहता था। लाइफ के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। आज मुजे विकेट मिली तो मुझे लगा कि अच्छे जेस्चर के तौर पर ये करना चाहिए।”

पहली पारी में हासिल किए 2 विकेट

इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में भारत के सामने 287 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया है। इसके जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने 3 विकेट खोकर दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 145 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया के लिए केएल राहुल और ऋषभ पंत क्रीज पर डटे हुए हैं। इससे पहले भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट हासिल किए। इसके अलावा मोहम्मद सिराज और नितीश कुमार रेड्डी ने 2-2 विकेट हासिल किए हैं।

ये भी पढ़िए- Wimbledon 2025: सेमीफाइनल में मिली हार तो टूट गया नोवाक जोकोविच का दिल, संन्यास को लेकर दिया बड़ा बयान

First published on: Jul 12, 2025 02:03 PM

संबंधित खबरें